The journalist Post : 4 दिन पहले बिदीपुर के समीप पंजाब मेडिकल इंस्टीच्यूट आफ नर्सिंग के डायरैक्टर के साथ ठग द्वारा ऑनलाइन 66239 रुपए की ठगी मार ली। पीड़ित जी.वी.एस. मदान ने बताया कि उनके घर का बिजली बिल 3.50 लाख रुपए आ गया तथा इसकी शिकायत पावरकॉम के अधिकारियों से की। पावरकॉम अधिकारियों ने तो इस बारे कोई सुनवाई नहीं की लेकिन इस बात का फायदा नौसरबाज ने उठा लिया।
उन्होंने बताया कि उनको एक फोन आया। फोन करने वाले नौसरबाज ने कहा कि वह उनकी बिजली बिल की शिकायत संबंधी फोन कर रहा हूं। ठग ने बताया कि शिकायत हल करवाने के लिए उन्हें पहले 19 रुपए की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करनी पड़ेगी। मदान ने बताया कि उसके द्वारा बताए गए 19 रुपए ट्रांजैक्शन कर दिए तथा तो ठग ने कहा कि पहले आप एक एप डाऊनलोड कर लो। उसने बताया कि इससे पेमैंट जल्द ट्रांसफर हो जाएगी तथा आपकी शिकायत का हल भी जल्दी हो जाएगी।
मदान ने बताया कि जैसे ही एप डाऊनलोड की तो सारा रिकॉर्ड उक्त ठग के पास चला गया। रिकॉर्ड चले जाने के बाद बारी-बारी करके 66239 रुपए की ऑनलाइन तरीके से उसके अकाऊंट से रुपए निकलवा लिए। जब उन्हें पैसे निकलने के मैसेज आए तो उन्होंने तुरंत अपने कार्ड को ब्लॉक कर दिया। इस संबंधी मदान ने थाना मकसूदां में इस संबंधी शिकायत दे दी है।