चंडीगढ़. पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अपनी मुहिम के दौरान एस.ए.एस. नगर (मोहाली) जिले के गाँव बाकरपुर में नाजायज तरीके से अमरूद के पौधों की मुआवज़ा राशि में घपले के मामले में एक और आरोपी को गिरफ़्तार किया है।
स्टेट विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान एडवोकेट रोहित शर्मा के तौर पर हुई है, जोकि फरवरी 2020 में सेवामुक्त हुए पी.सी.एस. अधिकारी शिव कुमार का पुत्र है जो साल 2015-16 दौरान एल.ए.सी., गमाडा के तौर पर तैनात रहा है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपी रोहित की पत्नी भारती ने गाँव बाकरपुर में 4 कनाल ज़मीन पर अमरूद की खेती के बदले करीब 80 लाख रुपए का मुआवज़ा लिया है जोकि पूरी तरह गलत है। उन्होंने यह ज़मीन साल 2017 में ख़रीदी थी।
विजीलैंस ब्यूरो ने उसे ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, मोहाली के सामने पेश किया और अदालत ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि इस बहु-करोड़ी घपले में विजीलैंस ने अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।