बिजनेस अकाउंट के लिए गोल्ड तो सरकारी के लिए ग्रे चेकमार्क मिलेगा
The Journalist Post Jalandhar
21-april-2023
ट्वीटर अव स्वीटर नहीं रहा। इसको यूज करना थोड़ा कड़वा अहसास होगा। जेब भी खाली होगी। अब ट्वीटर पर टैग करने के लिए पैसे देने होंगे। ट्वीटर ने नए बदलाव करते हुए सीएम योग, विराट कोहली और एक्टर सलमान खान जैसी हस्तियों के ब्लू टिक हटा दिए गए हैं। दरअसल मस्क 2024 तक ट्विटर को आर्थिक सुद्धढ़ बताना चाहते हैं। रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन शुरू किया है। भारत में ब्लू के लिए 900 रुपए महीना देने होंगे। वेब यूजर्स को 650 रुपए लगेंगे। वेब यूजर सालाना सब्सक्रिप्शन लेता है तो 6,800 रुपए ही देने पड़ेंगे। यह प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं है। 20 मार्च से सिक्योरिटी फीचर ट्विटर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA ) बंद कर दिया गया है। अब यह सिर्फ ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले सब्सक्राइबर्स को ही दिया जा रहा है। 2FA के जरिए अकाउंट को ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए अकाउंट होल्डर को पासवर्ड के अलावा सेकेंड ऑथेंटिकेशन मेथड यूज करने को मिलता है।
ट्विटर अब अपने यूजर को यह भी देगा
ट्वीट एडिट करने की सुविधा मिलेगी
HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड कर पाएंगे
रीडर मोड और एक ब्लू चेकमार्क मिलेगा
रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी
सामान्य यूजर्स से 50% कम विज्ञापन दिखेंगे
सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो भी बदल सकेंगे
हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो बदलने फिर से वेरिफिकेशन होगी
बिजनेस अकाउंट के ऑफिशियल लेबल को गोल्ड चेकमार्क मिलेगा
सरकारी और मल्टीलेटरल अकाउंट के लिए ग्रे चेकमार्क होगा