The Journalist Post : पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चर्चाएं तेज हैं.कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है.उनके आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर अब एक दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा बयान दे दिया है.इस दिग्गज क्रिकेटर ने धोनी को लेकर कहा है कि वह इस साल रिटायरमेंट नहीं लेंगे.धोनी 2027 तक आईपीएल में खेल सकते हैं.
2027 तक आईपीएल खेलेंगे धोनी?
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज शेन वॉटसन ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.वॉटसन ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कहा है कि मैंने सुना है कि यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल है लेकिन मुझे नहीं लगता.धोनी अगले तीन से चार साल तक खेलना जारी रख सकते हैं.वह अभी भी बहुत फिट हैं और बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग वास्तव में अच्छी है.
कप्तानी की जमकर की तारीफ
आईपीएल से पहले धोनी बहा रहे जमकर पसीना
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से मैदान पर जमकर प्रैक्टिस पर रहे हैं. उनके कई वीडियो टीम अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा करती रहती है. सीएसके अपने आईपीएल 2023 के अभियान की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 मार्च से शुरू करेगी. चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई की टीम का 2022 में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था जिसके चलते टीम अंकतालिका में सबसे नीचे थे.