जालंधर : कनाडा से 700 विद्यार्थियों को डिपोर्ट किए जाने के मामले में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि जालंधर डिप्टी कमिश्नर दफ्तर ने उक्त इमीग्रेशन ऑफिस मालिक के खिलाफ नोटिस जारी कर लाइसैंस सस्पैंड कर दिया है। नोटिस में साफ तौर पर लिखा है कि अगर 20 तारीख तक पर अपना स्पष्टीकरण नहीं भेजा तो उसका लाइसैंस रद्द कर दिया जाएगा।
बता दें कि कनाडा की सरकार ने पंजाब के 700 छात्रों को डिपोर्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं। कनाडा सरकार ने इन सभी छात्रों को दस्तावेज फर्जी पाए हैं, जिसके बाद कनाडा सरकार ने इन सभी छात्रों को पंजाब डिपोर्ट करने का फैसला लिया है। वहीं इस मामले में आज सुबह जालंधऱ पुलिस ने उक्त ट्रैवल एजैंट के आफिस में दबिश दी थी, लेकिन उस दौरान उक्त इमीग्रेशन सैंटर बंद मिला था।