The Journalist Post
Fashion Featured

Salman Khan Lifestyle: 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान, जानें उनकी सालाना कमाई

The Journalist Post : इस समय सलमान खान सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हर कोई सिर्फ सलमान खान और उनके मिले धमकी भरे ई-मेल की ही बात कर रहा है। इस मेल की खबर मिलने के बाद से सलमान खान के परिवार वालों से लेकर उनके फैंस तक काफी चिंता में आ गए हैं। वहीं मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी भी काफी बढ़ा दी है। आपको बता दें कि सलमान खान न सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि कई शोज के प्रोड्यूसर भी हैं। कुछ दिनों पहले ही लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें जेल से एक वीडियो बनाकर भेजा था जिसमें उसने कहा था कि वह सलमान को मारकर असली गुंडा बनेगा। इस वीडियो के बाद से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के अनुसार सलमान खान को इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। इतने सालों में सलमान खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। इसी के चलते आज वह एक ब्रांड भी बन चुके हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि सलमान खान कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान 3000 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के मालिक हैं। सलमान खान न सिर्फ फिल्मों में बतौर हीरो नजर आते हैं बल्कि वह टीवी के फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस के कई सीजन्स को होस्ट करते नजर आते हैं। वहीं सलमान खान कई ब्रांन्ड्स के विज्ञापन में भी दिखाई देते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सलमान खान ने भारत और दुबई के कई सुंदर जगहों पर लग्जरी प्रॉपर्टीज भी खरीद रखी हैं।

एक महीने में कमाते हैं 16 करोड़ रुपए

सलमान खान एक महीने में करीब 16 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। ऐसे में वह एक साल में करीब 192 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं। सलमान खान अपनी फिल्मों, प्रोडक्शन हाउस और कई निवेशों से मोटी कमाई करने के साथ साथ अपनी प्रॉपर्टीज, वेकेशन, महंगी कारों और चैरिटी पर भी जमकर खर्च करते हैं।

100 करोड़ रुपए का है सलमान का अपार्टमेंट

आपको बता दें कि सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। इस तीन मंजिला सी फेसिंग अपार्टमेंट की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अपार्टमेंट के अलावा भी सलमान खान के पास मुंबई में ही कई प्रॉपर्टीज हैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपयों में है। सलमान खान ने अपने घर में कई एंटीक चीजें लगा रखी हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है।

पनवेल में सलमान खान का फार्महाउस

सलमान खान के पास महाराष्ट्र के पनवेल में 150 एकड़ में फैला एक शानदार फार्महाउस है। इस लग्जरी फार्महाउस में स्वीमिंग पूल से लेकर जिम और कई तरह शानदार सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। सलमान खान अक्सर इस फार्महाउस में अपने करीबी लोगों के साथ पार्टी करते नजर आते हैं। वहीं इस फार्महाउस के फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। इसके अलावा सलमान खान ने दुबई में द एड्रेस डाउनटाउन, बुर्ज खलीफा के पास एक आलीशान प्रॉपर्टी खरीदी है।

लग्जरी कार और बाइक्स का कलेक्शन

सलमान खान के पास रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू सीरीज से लेकर ऑडी जैसी कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू सीरीज की 3 कारें- बीएमडब्ल्यू एक्स6, बीएमडब्ल्यू एम3 और बीएमडब्ल्यू एम5 हैं। इसके अलावा सलमान ऑडी क्यू7, ऑडी ए8, ऑडी आरएस7, रेंज रोवर, मर्सडीज बेंज, टोयोटा लैंड क्रूजर और लेक्सस के भी मालिक हैं। वहीं सलमान खान के पास कई शानदार बाइक्स भी हैं, जिनमें लिमिटेड एडिशन सुजुकी इंट्रूडर एम1800 आरजेड, सुजुकी जीएसएक्स-आर 1000जेड, सुजुकी हायाबुसा और यमाहा आर1 शामिल हैं। सलमान खान को साइकिलिंग करना भी खूब पसंद है। वह अक्सर मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आते हैं।

Related posts

High experiments might ensure a better diagnosis of hereditary diseases

Rajnish

जानिए ऐसा क्या हुआ कि WhatsApp ने भारत के 45 लाख से ज्यादा अकाउंट कर दिए बैन

Rajnish

पंजाब मीडिया एसोसिएशन पंजाब इकाई की मासिक मीटिंग हुई सम्पन

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!