The Journalist Post
Fitness Food Google

पेट में जमा चर्बी का कारण बनती हैं ये 5 गलत आदतें, मोटापे से बचना है तो कीजिये बदलाव…..

The Journalist Post: मोटापा अपने आप में एक गंभीर समस्या है, जो कई गंभीर बीमारियों की वजह बनता है। इसी तरह बैली फैट यानी पेट में बढ़ती चर्बी भी चिंता का विषय है। आजकल लोगों का ज्यादातर समय बैठे-बैठे गुजरता है, जिस वजह पेट में चर्बी जमा हो जाती है। पेट की चर्बी को कम किया जाना जरूरी है ताकि आप फिट रहें और स्वस्थ रहें। असल में, इसी तरह की कई बुरी आदतें हैं, जिसकी वजह से आपका बैली फैट बढ़ रहा है। आप भी इन आदतामें के बारे में जानें, और अपनी बुरी आदतों में सुधार कीजिए…

अच्छी नींद न लेना

एक अध्ययन से यह पता चला था कि 40 साल से कम उम्र के युवा, जो रात के समय महज 5 घंटे की नींद लेते हैं, उनका बेली फैट उन लोगों से ज्यादा होता है, जो पर्याप्त नींद लेते हैं। अगर आपको नींद न आने की समस्या है, तो डॉक्टर से संपर्क करें। अगर कोई समस्या नहीं है, तो भी आपको अपनी नींद में सुधार की जरूरत है। रोजाना कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें। अच्छी और क्वालिटी नींद लें। इससे आपका स्वास्थ्य भी सही रहेगा।

खाना खाते हुए मोबाइल देखना

अक्सर लोगों को यह करते हुए देखा गया है कि लोग खाना खाते वक्त मोबाइल देखते हैं। यह बहुत बुरी आदत है। जब आप खाना खाते हुए मोबाइल देखते हैं, तो इससे आप खाना मजा तो नहीं ले पाते, लेकिन ऐसा करने की वजह से आप ओवर ईटिंग कर बैठते हैं , जिससे बेली फैट बढ़ सकता है। खाना खाते वक्त अच्छी तरह चबाकर खाना खाएं, अपने फूड को इंज्वॉए करें। साथ ही उतना ही खाएं, जितना शरीर की जरूरत हो। ओवर ईटिंग करने से बचें।

आजकल कई लोग वेट लॉस करने के लिए डाइट सोडा का चयन करते हैं। उन्हें लगता है कि इससे कैलोरी काउंट इनटेक कम होता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। लेकिन वैज्ञानिकों का इस संबंध में कुछ और ही मानना है। वे कहते हैं कि डाइट सोडा में नकली स्वीटनर का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे वास्तव में बैली फैट बढ़ता है।

नाश्ता न करना

ज्यादातर कामकाजी वर्ग को ऐसा करते देखा गया है कि वे सुबह का नाश्ता नहीं करते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाश्ता न करने की वजह से मोटापा बढ़ने की संभावना में साढ़े चार गुणा की बढ़ोत्तरी हो सकती है? दरअसल, जब आप खाना नहीं खाते हैं, तो इससे मेटाबॉलिज्म का स्तर कम हो जाता है। जब आप खाना खाते हैं, तब आप न चाहते हुए भी ओवर ईटिंग करने लगते हैं। इससे वेट गेन होता है, खासकर बेली फैट बढ़ने लगता है।

शारीरिक गतिविधियों में कमी

शारीरिक गतिविधियां आपको स्वस्थ रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लेकिन आजकल ज्यादातर लोग फिजीकल एक्टिविटी से दूर रहते हैं, जिस वजह से मोटापा बढ़ता है। शारीरिक गतिविधियों से दूर रहने की वजह समय की कमी या काम का दबाव हो सकता है। ऐसा होने के बावजूद, विशेषज्ञ कहते हैं शरीरिक गतिविधियों के लिए समय जरूर निकालें। किसी न किसी तरह के एक्सरसाइज को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।

Related posts

BCCI की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट आयी सामने,हार्दिक का स्वागत, राहुल फिसले, जडेजा का प्रमोशन

Rajnish

Modi 2022 के चुनाव को लेकर विधानसभा साउथ जिला लुधियाना की बैठक की गई।

Rajnish

 (आम आदमी पार्टी)। *हॉकी ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी पर Ph D*। *हरियाणा के नौजवान संदीप ने पंजाब यूनिवर्सिटी से पूर्व आई जी ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी पर की Ph D

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!