Raksha Bandhan 2023: सावन महीने की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी तरक्की व उन्नति के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं। वहीं, भाई अपनी बहन को उपहार भेंट कर उन्हें रक्षा का वचन देते हैं। आइए, रक्षाबंधन पर्व के बारे में सबकुछ जानते हैं-
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
सनातन पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी 31 अगस्त को 07 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन भद्रा समापन का समय 09 बजकर 01 मिनट है।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।