The Journalist Post : जालंधर लोकसभा हलके के उप चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की कोर कमेटी की शनिवार को अहम मीटिंग हुई। मीटिंग पार्टी प्रधान सुखबीर बादल की प्रधानगी में हुई। इसमें तय हुआ कि बसपा और अकाली दल मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। चुनाव को लेकर अकाली बसपा तालमेल कमेटी की जल्दी मीटिंग होगी, इसमें आगे रणनीति बनाई जाएगी।
पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल को जालंधर चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार को चुनने का अधिकार दिया गया। वहीं पार्टी ने साफ किया है कि यह चुनाव शांति, सदभावना व समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को हक दिलाने के नाम पर लड़ा जाएगा। साथ ही चुनाव के लिए पार्टी नेताओ व वर्करों की डयूटियां लगाई गई है।
पंजाब में चल रहे मौजूदा हालात के लिए गठित कमेटी ने सीधे राज्य के सीएम भगवंत मान को को जिम्मेदार ठहराया। कमेटी ने कहा अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को सीएम ने अपमानित किया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया से उनका टविटर अकाउंट तक बैन करवा दिया गया। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
वहीं मीडिया, बुद्धिजीवियों और कलाकारों की आवाज को दबाने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी उन सभी निर्दोष सिख युवाओं के लिए न्याय मांगती रहेगी, जिन्हें आप सरकार द्वारा मामूली आरोपों में गिरफ्तार किया था और मांग की कि सभी निर्दोषों को तुरंत रिहा किया जाए। याद रहे गत विधानसभा चुनाव भी शिअद व बसपा ने मिलकर लड़ा था। हालांकि पार्टी को उतनी सफलता नहीं मिल पाई थी।
किसानों को उचित मुआवजा देने से पीछे हट रही है सरकार
शिअद नेताओं ने कहा कि गिरदावरी से पहले फसलों के नुकसान के लिए बीस हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवाजा देने के अपने चुनावी घोषणा पत्र से सरकार पीछे हट रही है। शिरोमणि अकाली दल ने महान सिख जरनैल जस्सा सिंह रामगढि़या के 300वें जन्मदिवस समागम में शामिल होने का फैसला लिया। राज्य भर में समागम को बढि़या तरीके से मनाने के लिए हीरा सिंह गाबड़ियां की अगुवाई में कमेटियों का गठन किया गया गया।