The Journalist Post
Punjab

Punjab: लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू से पुलिस महकमे में हड़कंप, DGP को सौंपी गई जांच, दो दिन में आएगी रिपोर्ट

द जर्नलिस्ट पोस्टः एक निजी चैनल में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद पंजाब सरकार और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इसके चलते डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को जेल अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। जेल अधिकारी यह तर्क दे रहे हैं कि यह इंटरव्यू राज्य से बाहर लिया गया है। वहीं, मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने डीजीपी को मामले की जांच कर दो दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

मुख्य सचिव की ओर से डीजीपी को भेजे गए जांच संबंधी निर्देश में इस बात का पता लगाने पर जोर दिया गया है कि गैंगस्टर का इंटरव्यू किस स्थान से लिया गया और जेल में बंद बिश्नोई का मीडिया से संपर्क कैसे हुआ। इस बीच, मंगलवार रात को ही बठिंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक एनडी नेगी ने दावा किया कि यह संभव ही नहीं है कि उनकी जेल से कैदियों का इंटरव्यू हो सके।

उन्होंने कहा कि पूरे जेल परिसर में उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही जैमर लगे हैं, जो मोबाइल फोन कॉल को रोक देते हैं। उन्होंने तर्क दिया कि लॉरेंस बिश्नोई को अलग-अलग मामलों में अन्य जांच एजेंसियां भी प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाती हैं। संभव है, उसी दौरान बीच रास्ते में बिश्नोई का इंटरव्यू लिया गया हो। वहीं, पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजस्थान पुलिस को पत्र भेजकर लॉरेंस बिश्नोई को बठिंडा जेल से जयपुर ले जाने वाले पुलिसकर्मियों और रूट की डिटेल मांगी है।

वर्तमान स्थिति से मेल नहीं खा रहा हुलिया: आईजी जेल

बुधवार को डीजीपी गौरव यादव ने जेल अधिकारियों संग वीडियो कालिंग कर हालात की समीक्षा की। आईजी जेल रूप लाल अरोड़ा का कहना है कि हमारी जांच साफ है कि इंटरव्यू पंजाब में नहीं लिया गया है। यह राजस्थान का इंटरव्यू है, क्योंकि लॉरेंस को बठिंडा लाने से पहले वह राजस्थान जेल में था। दूसरा, हमारी टीम ने मंगलवार रात को ही लॉरेंस को चेक किया था। उसके हुलिये में काफी अंतर है। यह वर्तमान स्थिति से मेल नहीं खा रहा। कोई पंजाब जेल प्रशासन की छवि को बदनाम करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

गोइंदवाल जेल गैंगवार के बाद जग्गू को भाई नहीं कह सकता
इंटरव्यू में लॉरेंस ने जग्गू को भाई कहकर पुकारा है, जबकि गोइंदवाल जेल में लॉरेंस व जग्गू के गुटों के बीच गैंगवार हुई थी और जग्गू के दो शूटरों की हत्या कर दी गई। लिहाजा, पंजाब पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान दौर में लॉरेंस अपने इंटरव्यू में जग्गू को भाई नहीं बोल सकता है।

जयपुर में नहीं दिया इंटरव्यू: पुलिस कमिश्नर

उधर, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि लॉरेंस जब जयपुर पुलिस की हिरासत में था, तब न तो किसी मीडियाकर्मी से मिला और न ही किसी को इंटरव्यू दिया।

सुखबीर ने मांगा मान का इस्तीफा, भाजपा ने उठाया सवाल
लॉरेंस के इंटरव्यू के बाद इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा गई है। शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने सारी साठगांठ को खोल कर रख दिया है। वहीं, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद खन्ना ने कहा है कि पंजाब सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि जेल तक मोबाइल फोन कैसे पहुंचा।

हमने प्राथमिक स्तर पर जो जांच की है उसमें सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई का यह साक्षात्कार राजस्थान की किसी जेल का नहीं है। सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद अभी हम बिश्नोई को राजस्थान लाए थे। उस समय उसके बाल छोटे थे। इंटरव्यू में लॉरेंस के बाल बड़े हैं।
– विक्रम सिंह कर्णावत, आईजी जेल राजस्थान।

मीडिया के माध्यम से सिर्फ अपना पक्ष रखा: लॉरेंस
जेल से लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू ने पंजाब में तहलका मचा दिया है। अब पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इंटरव्यू कहां से दिया गया है। उधर, पंजाब पुलिस ने साफ किया है कि लॉरेंस ने पंजाब की किसी भी जेल से इंटरव्यू नहीं दिया है।

बंठिंडा जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बुधवार को सभी समाचार पत्रों को मंगवाया था। उसने हर समाचार पत्र में छपे अपने इंटरव्यू को पढ़ा। वहीं जेल विभाग के अधिकारी इंटरव्यू से जुड़ी जांच में जुटे हैं। इस बीच लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की गई। इंटरव्यू  के बारे में पूछताछ के दौरान लॉरेंस ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं बता सकता। यह उसका निजी मामला है। उसने सिर्फ अपना पक्ष मीडिया के माध्यम से रखा है।

लोगों के सामने लाएंगे पूरा सच: मुख्य सचिव
बुधवार को बठिंडा के तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेकने के बाद पंजाब के मुख्य सचिव वीके जंजुआ ने कहा कि उक्त मामलें में पूरा सच पंजाब के लोगों के सामने लाया जाएगा। मुख्य सचिव वीके जंजुआ ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू निजी चैनल पर प्रसारित किया गया। यह पंजाब की किसी भी जेल का नहीं है। लेकिन सरकार इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बुधवार को तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी गई और मामले दोषी मिलने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

बड़ी कार्रवाई ! कानून्नगो के बाद SDM कार्यालय में तैनात क्लर्क भी गिरफ्तार

Rajnish

अब नेताओं के घर भी सुरक्षित नहीं… कांग्रेस के पूर्व विधायक के घर हुई चोरी

Rajnish

चन्नी द्वारा गोआ में लीज पर दी जमीन को सीएम मान ने किया रद्द

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!