The Journalist Post
Punjab

PUNJAB : सिलेंडर लीक से हड़कंप, घर छोड़ भागे लोग, रोकनी पड़ी दादर एक्सप्रेस

The Journalist Post : लुधियाना के आजाद नगर में दोपहर करीब सवा एक बजे एलपीजी सिलिंडर लीक होने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सिलिंडर वितरित करते समय गैस की बदबू आने पर डिलीवरी बॉय ने लीक सिलिंडर को ऑटो से नीचे उतारकर चेक किया तो उसमें से तेजी से गैस का रिसाव हो रहा था। उसने बिना देरी सिलिंडर को दूर खुली जगह में रख दिया। उसने सिलिंडर पर बोरी रखकर गैस के रिसाव को रोकने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ। देखते ही देखते पूरे इलाके में एलपीजी गैस की बदबू फैल गई और लोग दहशत में अपने घरों से निकलकर भागने लगे। हालांकि डिलीवरी बॉय ने लीक एलपीजी सिलिंडर को खुली जगह पर रखा था लेकिन यह जगह धूरी रेलवे लाइन से चंद कदम की दूरी पर थी।

स्टेशन पर मचा हड़कंप

धूरी लाइन किनारे लीक एलपीजी सिलिंडर पड़ा होने की सूचना मिलते ही लुधियाना स्टेशन पर हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर दादर एक्सप्रेस को आउटर सिग्नल पर रोक दिया गया। करीब आधे घंटे तक ट्रेन आउटर पर खड़ी रही। तकरीबन दो किलोमीटर तक के क्षेत्र में गैस की बदबू महसूस होने की वजह से ड्राइवर ने ट्रेन की गति पहले से ही कम की थी। लोगों ने एलपीजी एजेंसी को सूचित किया लेकिन एजेंसी का कोई भी नुमाइंदा मौके पर नहीं आया।

जीआरपी और आरपीएफ ने नहीं ली रुचि
ट्रेन रुकी होने के बावजूद आरपीएफ और जीआरपी ने कोई रुचि नहीं दिखाई और ट्रेन में सवार यात्री भयभीत होते रहे। यह घटना दोपहर 1:15 बजे के करीब हुई। दो घंटे तक लगातार गैस रिसाव के बाद तीन बजे के करीब एलपीजी सिलिंडर पूरी तरह से खाली हो गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Related posts

पंडित नहीं डॉक्टरों की मौजूदगी में सात फेरे…लड़की की अचानक तबीयत बिगड़ी तो दूल्हा अस्पताल में ही ले गया बारात, डॉक्टरों ने दिया आशीर्वाद

Rajnish

मोगा में ज्वेलर की गोल़ी मारकर हत्या, सोना लूटकर हुए फरार, CCTV में हुए कैद

Rajnish

पंजाब:-फिलीपींस में हुआ जालंधर के शादीशुदा जोड़े का मर्डर, हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई….

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!