द जर्नलिस्ट पोस्टः पंजाब के माहिलपुर में 10 मार्च की शाम कुछ राहगीरों ने एक युवक का शव पड़ा देखा तो सहम उठे। मृतक की बाजू में एक सिरिंज फंसा था। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे के ओवरडोज से हुई है। स्थानीय लोगों ने माहिलपुर पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की तो जेब से नशीली गोलियां भी मिलीं। माहिलपुर के एसएचओ जसवंत सिंह ने इसकी जानकारी बजरावर निवासी मृतक की मां मीना को दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की मां मीना ने बताया कि उसका 32 वर्षीय बेटा अब्दुल खान पिछले कुछ वर्षों से नशे का आदी हो गया था और गढ़शंकर के सिविल अस्पताल में बने नशा मुक्ति केंद्र से उसका इलाज चल रहा था। वहीं माहिलपुर के सिविल अस्पताल से छह माह से दवा ले रहा था। उसने बताया कि मृतक की तीन बेटिया हैं। इस संबंध में एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर करवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि माहिलपुर नशे के लिए कुख्यात है और जिस इलाके में शव मिला है, वहां अक्सर पुलिस अधिकारी नशे के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाते रहे हैं लेकिन पुलिस तस्करों पर नकेल कसने में नाकाम साबित रही है।