The Journalist Post
Haryana Politics

राजनीति गरमाईः ‘आप’ को छोड़ तीन पूर्व विधायकों सहित 56 नेताओं ने किया कांग्रेस का रुख

The Journalist Post:- बीजेपी, जेजेपी, इनेलो और आम आदमी पार्टी छोडक़र तीन पूर्व विधायकों समेत 56 नेताओं ने आज कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इन नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों और भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की। चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में इन तमाम नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व विधायक व सोनीपत जेजेपी अध्यक्ष पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक, मंत्री व आम आदमी पार्टी नेता बिजेंद्र कादियान उर्फ बिल्लू और पूर्व विधायक व जेजेपी नेता मूलाराम गुर्जर के साथ रिटायर्ड सेशन जज राकेश यादव, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित बंसल, संजीव बुआना (बीजेपी प्रत्याशी 2014, जुलाना), डा. कपूर सिंह (संयोजकए उत्तरी जोनए एससी सेलए आप), करतार सिंह सैनी (पूर्व मेंबर, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) अरविंद शर्मा (पूर्व जिला अध्यक्षए बीजेपी युवा मोर्चाए हिसार)ए बलबीर सिंह पहल (प्रदेश उपाध्यक्षए खेल प्रकोष्ठ, जेजेपी), चरण सिंह (इनेलो जिला प्रधान, यमुनानगर) दिलबाग संडिल (प्रदेश उपाध्यक्षए बीजेपी किसान मोर्चा), मंजू चौधरी (महिला प्रदेश महासचिवए जेजेपी), बीजेपी नेता कमलेश सैनी (पूर्व चेयरमैन, मार्केट कमेटी, अटेली), अभय सिंह चौधरी (युवा जिला प्रधान, जेजेपी, महेंद्रगढ़), राजकुमार यादव (पूर्व जिला पार्षद), विशाल प्रताप सैनी (पूर्व प्रदेश कार्यालय सचिव, बीजेपी युवा मोर्चा), वजिर सिंह माजरा (पूर्व जिला अध्यक्षए बीजेपी किसान मोर्चा), विनोद तितोरिया (पूर्व एमसीए करनाल, करनैल सिंह जिला सचिव, खेल प्रकोष्ठ, जेजेपी हरपाल सिंह बुढ़ानियां, व सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दामन थामा।

Related posts

 (आम आदमी पार्टी)। *हॉकी ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी पर Ph D*। *हरियाणा के नौजवान संदीप ने पंजाब यूनिवर्सिटी से पूर्व आई जी ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी पर की Ph D

Rajnish

चन्नी द्वारा गोआ में लीज पर दी जमीन को सीएम मान ने किया रद्द

Rajnish

कागज़-रहित होगी पंजाब विधान सभा के सदन की कार्यवाही, स्पीकर ने किया ऐलान

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!