PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। राजकीय यात्रा पर गए पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में जोरदार स्वागत किया गया। बाइडेन के अलावा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैं सम्मानित हूं कि अमेरिका 15 साल बाद भारत के लिए एक बार फिर से राजकीय यात्रा की मेजबानी कर रहा हैं। बाइडेन ने कहा, ‘भारत और अमेरिका हर विषय पर मिल कर काम कर रहे हैं। ये सब भारत, अमेरिका और विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जो भी हम आज निर्णय लेंगे ये आने वाले पीढ़ियों को प्रभावित करेंगे।’ दोनों देश गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने और यूक्रेन के खिलाफ रूसी युद्ध के कारण उत्पन्न खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा से निपटने पर मिलकर काम कर रहे हैं।
जो बाइडेन ने कहा कि हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड को मजबूत किया है। अब से दशकों बाद लोग पीछे मुड़कर देखेंगे और कहेंगे कि क्वाड ने वैश्विक भलाई के लिए इतिहास की दिशा को मोड़ दिया है।
बाइडेन के स्वागत भाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य स्वागत आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘आज व्हाइट हाउस में यह भव्य स्वागत समारोह 140 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान है।’ उन्होंने कहा कि मैं तीन दशक पहले यूएस आया था और व्हाइट हाउस को बाहर से देखा था। मैं कई बार अमेरिका आया लेकिन पहली बार इतने भारतीयों के लिए व्याइट हाउस के दरवाजे खोले गए। बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।