The Journalist Post
Jalandhar

Jalandhar News: नंगल अंबिया के पास बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

The Journalist Post : जालंधर के गांव नंगल अंबिया में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मोटर साइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। इस घटना से आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। शाहकोट पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी शाहकोट गुरप्रीत सिंह का कहना है कि यह हिट एंड रन केस है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

घटना गुरुवार देर रात की है। डीएसपी गुरप्रीत सिंह के मुताबिक, प्रभदीप सिंह, बलजीत सिंह और वीरेन काम करने के बाद बाइक से लौट रहे थे। सामने से दो ट्रैक्टर ट्रालियां आ रही थीं। दोनों ट्रालियां लोड थीं और ऊपर तिरपाल लगा था। ट्रैक्टर ट्राली और बाइक दोनों तेज गति से चल रही थीं। बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली के अंत में डाले के पास जाकर टकरा गया।

डीएसपी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक ने बाइक के टकराने के बाद भी वाहन नहीं रोका और उसे तेज गति से भगा ले गया। पीछे आ रही दूसरी ट्रैक्टर ट्राली भी तेज गति से मौके से निकल गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में दो युवकों की तो मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। डीएसपी गुरप्रीत का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर ट्रैक्टर ट्राली का पता लगाया जा रहा है।

Related posts

निशाने पर फ्लिपकार्ट गोदाम: दूसरी बार हुई चोरी, 1.38 लाख की नकदी और LED गायब

Rajnish

Twiter changes…एलन मस्क ने कतरे पर, अब बिन पैसे नहीं उड़ेगी चिड़िया, CM योगी, कोहली, Actor सलमान सहित कई के ब्लू टिक हटे… ट्वीटर पर टैग के लिए अब देने होंगे पैसे

Rajnish

पंजाबः DIPS School Bus सड़क हादसे में हुई क्षतिग्रस्त, कई बच्चे घायल

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!