THE journlist Post,
RAJNISH Sharma
जालंधर 17 अक्टूबर : भगवान वाल्मिकि उत्सव कमेटी पंजाब (रजि.) तथा सिटी वाल्मीकि सभा जालंधर (रजि.) की तरफ से एक विशाल तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया। आज 16 अक्टूबर को संत प्रगट नाथ जी महाराज एवं अन्य संत समाज की रहनुमाई में पंजाब प्रधान विपन सभ्ररवाल,दीपक तेंदू,विजय सहोता की अध्यक्षता में वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर के लिए जालंधर के प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मुहल्ला से विशाल तीर्थ यात्रा रवाना हुई।
इस अवसर पर भाजपा पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और विधानसभा लुधियाना साउथ जिला लुधियाना के प्रभारी श्री चंद्रशेखर चौहान ने देशवासियों को भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव दिवस की बधाइयां देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की प्रशंसा में कुछ कहना सूर्य को दीपक दिखाने वाली बात है। उन्होंने कहा कि सृष्टि कर्ता भगवान वाल्मीकि जी द्वारा रामायण जी की रचना भगवान राम के जन्म से पहले करना किसी आम आदमी की बात तो बड़ी दूर की है संत महापुरुष भी ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने आगे कहा कि ब्रह्मा के समान ज्ञान होने के कारण ही उन्हें ब्रहम ऋषि की उपाधि से नवाजा गया था। जो संसार के पहले ब्रह्म ऋषि बनने का गौरव भी भगवान वाल्मीकि जी को मिला। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के द्वारा रचित रामायण में मानव जाति के कल्याण तथा उद्धार की बातें बड़ी विस्तारपूर्वक बताई गई है जिन पर चलते हुए हम अपने जीवन का उद्धार कर सकते हैं और साथ ही मानव के संबंधों का भली प्रकार किया गया चित्रण से हमें अपने रिश्तों को गरिमापूर्ण ढंग से निभाने की शिक्षा मिलती है।
राजेश बागा जी ने भी सभी देशवासियों को भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव की बधाइयां देते हुए कहा कि आज जिस प्रकार आदमी अपने बुने हुए मकड़जाल में उलझा हुआ है ऐसे में भगवान वाल्मीकि जी रचित रामायण पड़ने से जीवन को एक नई दिशा मिलती है जिससे हम अपने जीवन को श्री दिशा देने में सफल हो सकते हैं।
जिला जालंधर देहाती नॉर्थ के जिला उपाध्यक्ष परमजीत मेहमी ने भी अपनी तथा अपनी पार्टी की तरफ से देशवासियों को भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव की बधाइयां देते हुए कहा कि तीर्थ यात्रा आदमी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का बड़ा अच्छा माध्यम है इससे हमें अपने इष्टो के बारे पूरी जानकारी मिलने का सोभाग्य प्राप्त होता है।
तीर्थ यात्रा को संत प्रगट नाथ तथा उनके अनुयायियों द्वारा भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थान की ओर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री चंद्रशेखर चौहान भाजपा पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और विधानसभा लुधियाना साउथ जिला लुधियाना के प्रभारी , पंजाब भाजपा के महामंत्री राजेश बागा, जिला जालंधर देहाती नॉर्थ के जिला उपाध्यक्ष परमजीत मेहमी एवं अन्य भाजपा लीडरशिप ने आज के तीर्थयात्रा समारोह में भाग लिया।