The Journalist Post
Featured Google Sports

IPL 2023: 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के कप्तान भारतीय

आईपीएल 2023 धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। आज से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। प्लेऑफ में फाइनल समेत चार मुकाबले खेले जाएंगे। मंगलवार को पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, बुधवार को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। इसके बाद शुक्रवार को क्वालिफायर-दो खेला जाएगा। रविवार को फाइनल खेला जाना है। 11 साल बाद आईपीएल में ऐसा हुआ है जब प्लेऑफ या यूं कहें अंतिम-चार में पहुंचने वाली चारों टीमों के कप्तान भारतीय हैं। इससे पहले ऐसा सिर्फ एक बार 2012 में हुआ था।

पहले जानते हैं कि प्लेऑफ में कैसे खेले जाते हैं मुकाबले?
लीग राउंड में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचती हैं। पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। वहीं, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के लिए हर मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट होता है। पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम क्वालिफायर-वन खेलती है, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर खेलना होता है। क्वालिफायर-वन में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है। वहीं, हारने वाली टीम को एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के साथ क्वालिफायर-टू खेलना होता है। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाता है। क्वालिफायर-टू में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है, जबकि हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाता है।

अब तक 15 सीजन में से 12 सीजन में ऐसा हुआ है जब टीमें भारतीय कप्तान के नेतृत्व में खिताब जीती हों। मुंबई की टीम पांच बार रोहित शर्मा की कप्तानी में, चेन्नई की टीम चार बार धोनी की कप्तानी में, कोलकाता की टीम दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी और गुजरात टाइटंस की टीम एक बार हार्दिक की कप्तानी में चैंपियन बनी है। सिर्फ 2008 में राजस्थान की टीम शेन वॉर्न, 2009 में डेक्कन चार्जर्स की टीम एडम गिलक्रिस्ट और 2016 में हैदराबाद की टीम डेविड वॉर्नर यानी किसी विदेशी कप्तान के नेतृत्व में खिताब जीत पाई थी। अब इस सीजन में भी किसी भारतीय खिलाड़ी के नेतृत्व में ही टीम चैंपियन बनेगी।

आईपीएल की विजेता टीम

टीमसालकप्तान
राजस्थान रॉयल्स2008शेन वॉर्न
डेक्कन चार्जर्स2009एडम गिलक्रिस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स2010महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स2011महेंद्र सिंह धोनी
कोलकाता नाइटराइडर्स2012गौतम गंभीर
मुंबई इंडियंस2013रोहित शर्मा
कोलकाता नाइटराइडर्स2014गौतम गंभीर
मुंबई इंडियंस2015रोहित शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद2016डेविड वॉर्नर
मुंबई इंडियंस2017रोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स2018महेंद्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंस2019रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस2020रोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स2021महेंद्र सिंह धोनी
गुजरात टाइटंस2022हार्दिक पांड्या

Related posts

विश्व कप 2023 मैचों की मेजबानी से बाहर करना पंजाब के साथ भेदभावः मीत हेयर

Rajnish

Chaitra Navratri 2023: इस दिन शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि, घटस्थापना का मुहूर्त जानें

Rajnish

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!