The Journalist Post
Himachal

Navratri 2023: हिमाचल स्थित शक्तिपीठों में लगा श्रद्धालुओं का तांता, एक लाख से अधिक भक्तों ने टेका माथा

The Journalist Post:- कांगड़ा जिले की तीनों शक्तिपीठों में रविवार को 32,500 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर न्यास सदस्य एवं पुजारी ज्वालामुखी मंदिर अविनेद्र शर्मा ने बताया कि 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर हाजिरी भरी।

हिमाचल की शक्तिपीठों में पांचवें चैत्र नवरात्र पर रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रीनयना देवी जी, चिंतपूर्णी जी, ज्वालाजी और चामुंडा जी में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेका। रविवार को छुट्टी का दिन और मौसम खुलने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे। मंदिरों में सुबह से लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं।

कांगड़ा जिले की तीनों शक्तिपीठों में रविवार को 32,500 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर न्यास सदस्य एवं पुजारी ज्वालामुखी मंदिर अविनेद्र शर्मा ने बताया कि 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर हाजिरी भरी। नंदिकेश्वर धाम श्री चामुंडा में करीब साढ़े छह हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

बज्रेश्वरी मंदिर में करीब छह हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी में वेस्ट बंगाल की लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी समेत 20 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। शनिवार तक श्री नयनादेवी मंदिर में 37.47 लाख नकद, 37 ग्राम सोना, नौ किलो 19 ग्राम चांदी, 82 किलोग्राम गिल्ट, 60 कनाडा डॉलर और यूएसए के दो डॉलर चढ़ावे के रूप में मिले हैं।

रविवार को वेस्ट बंगाल की लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी ने मां नयना के दर्शन किए। पुजारी प्रवेश कुमार शर्मा और शैलेंद्र शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता नयना के दर्शन किए।

बाबा बालक नाथ तपोस्थली में 25,000 ने टेका माथा

धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ जी की तपोभूमि शाहतलाई में रविवार सुबह 4:00 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं। रविवार शाम तक 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा जी के दरबार में माथा टेका।

कतारों में खड़े रहकर भजन-कीर्तन करते और जय बाबे दी के उद्घोष लगाते हुए श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मौसम साफ होने से श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है।उधर, मेला अधिकारी झंडूता के नायब तहसीलदार जगदीश कुमार ने मेला क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया।

 

Related posts

सिसोदिया की हिरासत 12 मई तक बढ़ी, सुनवाई से पहले पत्नी की सेहत बिगड़ी

Rajnish

लंदन में बनेगा भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर ओडिया मूल के उद्योगपति ने दिए 254 करोड़

Rajnish

हिमाचलः करंट लगने से युवक की मौत, हंगामे के बाद पांच दोस्तों पर मामला दर्ज

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!