The Journalist Post
Google

IND vs AUS: चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है टीम इंडिया! ऐसा रहा है रिकॉर्ड

The Journalist Post : वनडे सीरीज का तीसरा मैच 22 मार्च से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह से धो दिया था. इस हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम कई शर्मनाक रिकार्ड्स भी हो गए थे लेकिन इस हार को भूलकर टीम को तीसरे वनडे पर ध्यान देने की जरूरत है. चेन्नई में भारत का वनडे क्रिकेट में कैसा रिकॉर्ड रहा है आइए जानते हैं.

इस मैदान पर आखिरी मुकाबला हारा था भारत

भारत ने चेन्नई के इस मैदान पर आखिरी मुकाबला 15 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच में वेस्ट इंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था. मैच में श्रेयस अय्यर ने 70 रनों की पारी खेली थी लेकिन वह टीम को जीत न दिला सकी. वेस्ट इंडीज के शाई होप और सिमरन हेटमायर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को बड़ी जीत दर्ज कराई थी. दोनों ने शतक लगाए थे. इस मैदान पर भारत ने अभी तक 14 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 7 मैचों में उन्हें जीत मिली है जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं रहा है.

विराट सबसे सफल बल्लेबाज

विराट कोहली के इस मैदान पर शानदार आंकड़े हैं. कोहली ने यहां खेले 7 मुकाबलों में 283 रन बनाए हैं. उनके नाम इस मैदान पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने रिकॉर्ड है. कोहली के नाम इस मैदान पर 1 शतक और 2 अर्धशतक हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 138 रन रहा है जोकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में आया था.

पिच का कैसा है मिजाज

बात करें, इस मैदान के पिच की तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी रहती है. इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. साथ ही यहां पर स्पिन गेंदबाजों को भी गेंद पुरानी होने के बाद काफी मदद मिलती है. दूसरी इनिंग में यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल साबित होता है. हालांकि, भारत ने इस मैदान पर आखिरी खेले वनडे में 288 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया था लेकिन वेस्ट इंडीज ने बड़े आराम से 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी.

Related posts

कैप्टन अमरिंदर ने जालंधर उपचुनाव में भाजपा की जीत का जताया भरोसा

Rajnish

रणवीर सिंह ने दी कोहली को पछाङ, तीन साल तक फॉर्म से आउट होने का भुगत रहे खामियाजा…

Rajnish

Mother’s Day के खूबसूरत और अनोखे गिफ्ट आइडियाज….

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!