The Journalist Post:– हिमाचल, उत्तराखंड और जम्म-कश्मीर सरीखे पहाड़ी राज्यों में भी महिलाएं मोटापे का शिकार हो रही हैं। हिमाचल में उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर से ज्यादा महिलाएं मोटापे से ग्रस्त हैं। यह खुलासा राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) की वूमेन एंड मेन इंडिया रिपोर्ट से हुआ है। हाल ही में जारी रिपोर्ट में यह तथ्य भी सामने आया है कि उत्तराखंड, जम्म-कश्मीर और हिमाचल की तुलना में उत्तर पूर्वी राज्यों की महिलाएं ज्यादा तंबाकू प्रेमी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार
बढ़ रहा है मोटापा
आंकड़े बता रहे हैं कि पुरुषों और महिलाओं में मोटापा बढ़ रहा है। वर्ष 2015-16 में उत्तराखंड में 17.7 प्रतिशत पुरुषों में मोटापा था, जो 2019-21 में 27.1 प्रतशित हो गया। राज्य में 2015-16 में 20.4 प्रतिशत महिलाएं मोटापे की शिकार थी, जो 2019-21 में 29.8 प्रतिशत महिलाएं मोटापे से ग्रस्त हैं।
यूपी की तुलना में उत्तराखंड के पुरुष, महिलाएं ज्यादा मोटापा से ग्रस्त हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2015-16 में हुए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-4 में यूपी में 12.5 पुरुष और 16.5% महिलाएं मोटापे की शिकार थी।