Weather Update : देश के कई राज्यों में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना बन रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम विभाग ने 26 जून तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। IMD ने बताया कि अगले दो-चार दिनों तक गर्मी का प्रकोप कम होगा और 24 से 26 जून के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मूसलाधार बारिश दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है। बता दें कि भारी बारिश की वजह से असम में गंभीर बाढ़ की स्थिति बन गई है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।
IMD ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार और झारखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 22 और 23 जून को पश्चिम बंगाल, 22-26 जून के दौरान ओडिशा और 22-24 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। 23-26 जून के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी छिटपुट गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम व्यापक बारिश और 24 और 26 जून को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है।