The Journalist Post : पंजाब के लुधियाना में 30 अप्रैल को हुई गैस रिसाव की घटना को अभी कुछ दिन ही बीते है कि एक दूसरी घटना सामने आई है. गैस रिसाव से नंगल के संत सोल्जर स्कूल के छात्र और शिक्षक प्रभावित बताए जा रहे है. कुछ बच्चों और शिक्षकों को उल्टी और सांस लेने की तकलीफ के चलते सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करीब 20 छात्र गैस रिसाव से प्रभावित बताए जा रहे है. एक बच्चे की हालत ज्यादा खराब होने के चलते पीजीआई रेफर किया गया है. बता दें कि स्कूल के पास ही दो बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं, इनमें से किसी एक उद्योग से गैस लीक होने की आशंका है, जांच के बाद असल बात सामने आएगी.
शिक्षा मंत्री भी पहुंचे मौके पर
गैस रिसाव से प्रभावित बच्चों और शिक्षकों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना मिलने के तुरन्त बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और स्कूल की छुट्टी करवाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौके पर पहुंच गए है. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर घटना की जानकारी भी दी है. बैंस ने ट्वीट कर लिखा- नंगल में गैस रिसाव की खबर आई है. एहतियात को ध्यान में रखते हुए जिले की सभी एंबुलेंस को घटना स्थल पर तैनात किया जा रहा है. मैं अपने सभी शहरवासियों के स्वास्थ्य की कामना करता हूं. घबराने की जरूरत नहीं है.
‘दोषियों को नहीं बक्शा जाएगा’