जालंधर : थाना डिवीजन नम्बर-6 (मॉडल टाऊन) की पुलिस ने चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रमुख इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. जगदीश लाल द्वारा पी.सी.आर-42 पर तैनात ए.एस.आई. स्वर्ण सिंह व ए.एस.आई. सुखविन्द्र सिंह की मदद से पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप कुमार पुत्र राम विलास निवासी विजय कालोनी नजदीक क्यूरो माल, पुशपिन्द्र पुत्र मीजाजी निवासी न्यू कलगीधर एवेन्यू , जतिन्द्र कुमार पुत्र मंगल निवासी विजय कालोनी नजदीक वाइट डायमंड होटल 66 फुटी रोड जालंधर, शिवम पुत्र राजा राम निवासी अर्बन एस्टेस फेस-1 जालंधर तथा दीपू कुमार उर्फ राजू पुत्र राम मूरत निवासी अर्बन एस्टेट फेस-2 साबोवाल जालंधर के रूप में हुई है। उनके कब्जे से लूटपाट व चोरी के 4 मोटरसाइकिल व 3 एक्टिवा बरामद की गई हैं।
उक्त सभी के खिलाफ थाना डिवीजन नम्बर-6 में आई.पी.सी. की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्हें माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। एस.एच.ओ. कमलजीत सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि पुशपिन्द्र के खिलाफ थाना सदर जमशेर,शिवम के खिलाफ थाना रामा मंडी तथा जतिन्द्र कुमार के खिलाफ थाना डिवीजन नम्बर-7 में भी चोरी व लूटपाट के मामले दर्ज हैं और इन मामलों में आरोपी जेल भी जा चुके हैं लेकिन जेल से जमानत पर बाहर आ जाने के बाद भी उन्होेंने गैर कानूनी कामों को अंजाम देना बंद नहीं किया।