फतेहगढ़ साहिब जिले गांव रसूलपुर में जमीन के लिए 24 वर्षीय पोते ने दादा की हत्या कर दी। आरोपी की पहचान बलजीत सिंह के तौर पर हुई है। डीएसपी अमरप्रीत सिंह ने बताया कि बीते दिन गांव रसूलपुर निवासी जसवंत सिंह (62) की हत्या होने की सूचना मिली थी। मृतक के बेटे मनदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की हत्या भतीजे बलजीत सिंह ने की है। पुलिस ने कुछ ही घंटों में बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी बलजीत सिंह ने बताया कि उसके दादा जसवंत सिंह के पास नौ एकड़ जमीन थी। उसने तीन-तीन एकड़ जमीन अपने दोनों बेटों में बांट दी थी और तीन एकड़ जमीन अपने पास रखी। उसे पता चला कि दादा अपने हिस्से की तीन एकड़ जमीन अपने दोनों बेटों में बराबर बांटने के बजाय अपनी एक बहू के नाम करवाना चाहते थे। इससे परेशान होकर बलजीत सिंह ने पहले तो खुदकुशी करने की सोची पर फिर उसे ख्याल आया कि अगर दादा को ही मार दिया जाए तो जमीन बच सकती है। इसलिए उसने अपने दादा की हत्या करने की योजना बनाई। वह सुबह पांच बजे ही खेत में छिपकर बैठ गया। जब दादा जसवंत सिंह खेत में काम करने पहुंचे तो सिर पर कृपाण से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
पठानकोट: खाली प्लॉट में मिला अज्ञात का शव
उधर, पठानकोट में सर्कुलर रोड पर दुकान के पीछे खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल थाना 1 पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। युवक ने बताया कि उसने सर्कुलर रोड पर एक दुकान किराये पर ली थी।
सोमवार सुबह 11 बजे के करीब जब वह दुकान में साफ सफाई कर रहा था तो उन्हें तेज बदबू आई। इसी दौरान दुकान की सफाई कर रहा युवक कचरा फेंकने बिल्डिंग के पीछे गया तो वहां व्यक्ति का शव पड़ा था। युवक ने बताया कि उसने दुकान के मालिक को पूरा मामला बताया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। वहीं, थाना 1 पुलिस के मुताबिक शव के पास से कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है।