The Journalist Post
Fitness Life Style

शरीर में URIC Acid बढ़ जाए तो इन चीज़ों का सेवन करने से बचे

आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली में यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या काफी आम हो गई है। अगर यूरिक एसिड का स्तर शरीर में बढ़ जाए तो ये काभी गंभीर और दर्दनाक बीमारी दे सकता है। इस बीमारी में जोड़ों में काफी दर्द होता है। आमतौर पर शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा काफी कम होती है जो कुछ खाद्य पदार्थों के सेवन से बढ़ सकती है। यूरिक एसिड का स्तर अधिक बढ़ने से शरीर में कई तरह के बदलाव और समस्याएं देखने को मिलती है जिसमें जोड़ों का दर्द, अकड़न जैसी समस्याएं होती है।
जानकारी के अनुसार अगर यूरिक एसिड की मात्रा अधिक हो जाती है तो जोड़ों में दिक्कत, किडनी की बीमारी, दिल के दौरे जैसी बीमारी हो सकती है। यूरिक एसिड शरीर में यूरिन के जरिए बाहर जाता है। अगर ये शरीर में बढ़ता है तो इसके दो मुख्य कारण होते हैं जिसमें यूरिक एसिड स्तर बढ़ना और दूसरा है किडनी द्वारा पर्याप्त मात्रा में यूरिक एसिड फिल्टर न कर पाना।

यूरिक एसिड बढ़ने पर इन चीजों का सेवन न करें
शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाए तो कुछ खास चीजों के सेवन से बचना चाहिए। यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से गाउट, गठिया व जोड़ों में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यूरिक एसिड बढ़ने पर कई चीजों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए।
शराब : शराब का सेवन करना यूरिक एसिड को शरीर में बढ़ाता है। इसके सेवन से शरीर से यूरिक एसिड बाहर नहीं निकल पाता है। इसमें प्यूरीन नहीं होता है मगर ये सेहत के लिए खतरनाक होती है। इसके सेवन से यूरिक एसिड बढ़ जाता है।
रेड मीट : रेड मीट और ऑर्गन जैसे लिवर, ब्रेन या किडनी का सेवन करना भी हानिकारक होता है। इसमें प्यूरीन की मात्रा काफी अधिक होती है। ये यूरिक एसिड को तेजी से बढ़ाने में अहम रोल निभाता है। ऐसे में रेड मीट का सेवन करने से परहेज करना चाहिए।
मीठा :  डायबिटीज और अर्थराइटिस के अलावा गठिया के मरीजों को भी मीठी चीजों से परहेज करना पड़ता है। इन मरीजों के लिए मीठी चीजें जहर के समान होती है। दरअसल मीठी चीजों में शुगर होता है, जिसमें प्यूरीन की मात्रा काफी अधिक होती है। इससे यूरिक एसिड बढ़ने लगता है।
कॉर्न सिरप : कॉर्न सिरप में आर्टिफिशियल शुगर होता है। आर्टिफिशियल शुगर का उपयोग कर ही कैंडी, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक्स आदि को बनाया जाता है। इन चीजों का नियमित और लगातार सेवन करने से यूरिक एसिड शरीर में तेजी से बढ़ता है।
सी फूड : प्यूरीन की मात्रा सीफूड में भी अधिक होती है। सी फूड जैसे हेरिंग, स्कैलप्स, मसल्स, कॉडफिश, टूना, ट्राउट, हैडॉक आदि का सेवन करने से भी यूरिक एसिड बढ़ता है। इन चीजों का सेवन कम करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Related posts

अगर आप भी दांतों को रखना चाहते हैं मजबूत व सुंदर तो करे इन फूड्स का सेवन

Rajnish

Gujrat…मोडासा में दर्दनाक हादसा, पटाखा फैक्टरी में लगी आग, जिंदा जल गए चार मजदूर

Rajnish

लगातार इयरफोन का इस्तेमाल आपको बना सकता है बहरा, इन बातों का रखें ध्यान

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!