चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ शुरू की मुहिम के अधीन मंगलवार को पुलिस थाना चाटीविंड (अमृतसर) में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई./एल.आर.) भूपिंदर सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते काबू किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को गांव गुरवाली जिला अमृतसर निवासी सरवन सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने थाना विजीलैंस रेंज अमृतसर में पहुंच कर शिकायत की है कि उसके और अन्यों के खिलाफ चाटीविंड थाने में आईपीसी की धारा 323, 379-ए, 427, 452, 506, 148 व 149 के तहत 13-02-2023 को दर्ज मामले में हाईकोर्ट से रैगुलर जमानत करवाने के बदले ए.एस.आई. भूपिंदर सिंह ने उससे 10,000 रूपये रिश्वत मांगी क्योंकि ए.एस.आई. इस मामले का जांच अधिकारी था।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की अमृतसर रेंज की टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में उक्त पुलिसकर्मी को पकड़ लिया।
इस संबंध में उक्त एएसआई के खिलाफ विजीलैंस थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।