Ashes 2023, Steve Smith : एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को धो डाला। पहले सेशन में खेलते हुए स्मिथ टिके रहे और शतक जड़ने में सफल रहे। उन्होंने इस शतक के साथ एक दिग्गज की बराबरी कर ली। स्मिथ का टेस्ट में यह 32वां शतक है। इतिहास में सबसे तेज 32 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ (32) की बराबरी कर ली। इंग्लैंड में स्मिथ का 8वां शतक है और वह 2000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। स्मिथ ने 174 पारियों में 32 शतक बनाए, जो सबसे तेज है।
मैजूदा फैब 4 में जो रूट के नाम 30 शतक है, उन्होंने 132 मैच खेले हैं। विलियमसन के नाम 94 टेस्ट मैचों में 28 शतकीय पारियां हैं। विराट कोहली के नाम 109 मैचों में 28 शतक है। स्टीव स्मिथ इन सबमें आगे हैं और दिग्गजों में उनका नाम आता है। वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे करने में सफल रहे हैं।