The Journalist Post
Google Haryana

Haryana Updates: अनिल विज “जनता का दरबार” ख़ारिज , खुद ही की मुद्दे पर बात….

The Journalist Post:- अनिल विज अब शनिवार को जनता दरबार नहीं लगाएंगे। विज ने कहा है कि वह अपने हलके अंबाला के लोगों की समस्याओं का लगातार निदान करते रहेंगे। हर शनिवार को विज अंबाला में खुला दरबार लगाते रहे हैं और इसमें सैकड़ों की संख्या में फरियादी आते हैं।

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का हर शनिवार को लगने वाला जनता दरबार अब नहीं लगेगा। यह फैसला खुद अनिल विज ने लिया है। विज ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को रोजाना दो घंटे तक लोगों की समस्याओं को सुनने का आदेश दिया है। वह आदेश का स्वागत करते हैं।

कारण

विज ने यह भी कहा है कि ऐसा वह बहुत समय से चाहते थे और उनकी यह मंशा पूरी हो गई है। यही वजह है कि अब वह हर शनिवार को जनता दरबार नहीं लगाएंगे। विज ने ये भी कहा है कि वह अपने हलके अंबाला के लोगों की समस्याओं का लगातार निदान करते रहेंगे। हर शनिवार को विज अंबाला में खुला दरबार लगाते रहे हैं और इसमें सैकड़ों की संख्या में फरियादी आते हैं।
दरबार में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग से लेकर अन्य विभागों की शिकायतें आती रही हैं। अगर कोई पुलिस अधिकारी बात नहीं सुनता था तो शिकायतकर्ता विज के दरवार में पहुंच तक न्याय मांगता था। ऐसे दर्जनभर मामले हैं, जिनमें विज ने पीड़ितों की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लिया और जिला पुलिस कप्तानों तक की खिंचाई कर चुके हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि सभी डीसी और एसपी समेत फील्ड अधिकारी सुबह 11 बजे से 2 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान सरकार कोई वीडियो कॉन्फ्रेंस या बैठक भी नहीं आयोजित करेगी।

 

Related posts

Chaitra Navratri 2023: इस दिन शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि, घटस्थापना का मुहूर्त जानें

Rajnish

इस दिग्गज ने खोला ‘कैप्टन कूल’ का बड़ा राज, 2027 तक आईपीएल खेलेंगे धोनी !

Rajnish

पंजाब के इस मशहूर अस्पताल की डाक्टर से साइबर ठगी, जानें मामला

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!