The Journalist Post
Jalandhar

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम सील, नए रूट प्लान जारी

जालंधर (रजनीश शर्मा ) : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में अमन-शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने शनिवार को स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम का दौरा करके सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर डी.सी.पी. सिक्योरिटी नरेश डोगरा, ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक परमिंदर सिंह हीर, डी.सी.पी. सिटी जगमोहन सिंह, डी.सी.पी. वत्सला गुप्ता, ए.डी.सी.पी. जगजीत सिंह सरोआ, ए.डी.सी.पी. सिटी-1 बलविंदर रंधावा, ए.सी.पी. हरिंदर सिंह गिल सहित सभी कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी भी उनके साथ थे। पुलिस कमिश्नर ने स्टेडियम के सभी प्रवेश द्वारों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्टेडियम को सील करने के आदेश जारी किए। सी.पी. गुरशरण सिंह संधू ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेते समय मास्क अवश्य पहनें। उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ रहा है, इसलिए वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। इसके साथ ही ट्रैफिक रूट प्लान भी जारी किया ताकि स्टेडियम की ओर आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही देर शाम पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू के निर्देशों पर डी.सी.पी. जसकिरनजीत सिंह तेजा ने स्थानीय मॉडल टाउन और कई अन्य क्षेत्रों में डी.सी.पी. नरेश डोगरा के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस ने भगत सिंह चौक, अटारी बाजार, माई हीरां गेट और शहर के कई अंदरूनी हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने लोगों से किसी भी लावारिस या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को देने की अपील की।

Related posts

खतरनाक गैंग के 4 मैंबर हथियारों सहित गिरफ्तार

Rajnish

पहली बार सुनवाई के दौरान ChatGPT का इस्तेमाल, हत्या के केस में ज़मानत रद

Rajnish

101 घरेलू व कमर्शियल सिलेंडरों समेत पकड़े आरोपी

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!