चंडीगढ़ (TJP) :- प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने 6 व 8 अक्तूबर को होने वाले एयर शो की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में भारतीय वायुसेना और यू.टी. प्रशासन के के आला अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान बताया गया कि लोगों को सुखना लेक तक ले जाने के लिए सी.टी.यू. की बसों को तैनात किया जाएगा और एयर शो में लोगों की एंट्री फ्री पास के जरिए की जाएगी। ये पास जल्द ही चंडीगढ़ टूरिज्म ऐप पर उपलब्ध होंगे, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, एंट्री पास वाले लोगों को सुखना झील तक ले जाने के लिए शटल सेवा के रूप में 20 रुपए वसूल किए जाएंगे।
सुखना झील पर 6 अक्तूबर को वायु सेना द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल होगी और 8 अ्तूबर को प्रोग्राम होगा। इन दो दिनों को लेकर वायुसेना कुछ दिनों से सुखना झील पर अभ्यास कर रही है। शुक्रवार को भी अभ्यास जारी रहा। वायुसेना के कई विमानों ने लोगों को जोश से भर दिया। पूरा दिन शहर में विमानों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।
previous post