The Journalist Post
India

सीमा पर पाकिस्तान ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिश

गुरदासपुर (TJP):- भारत-पाकिस्तान सीमा पर सोमवार को फिर से ड्रोन के जरिए घुसपैठ करने की कोशिश की गई। उसे बीएसएफ जवानों की ओर से इलू बम (रोशनी वाले बम) और फायरिंग कर खदेड़ा गया। इसके बाद बीएसएफ के उच्च अधिकारियों ने पुलिस पुलिस के कर्मचारियों के सहयोग से इलाके में सर्च अभियान चलाया। घसपैठ की यह कोशिश पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरेहित के जिले में आगमन से ठीक कुछ घंटे पहले की गई। गवर्नर पुरोहित सोमवार को सरहदी इलाकों के सरपंचों और अन्य लोगों के साथ देश की सुरक्षा सहित कई अहम मुद्दों पर उनसे रुबरु हुए। बीएसएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 5:15 बजे बीएसएफ की रोसे पोस्ट बीओपी 89 बटालियन के इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में देखा गया। ड्यूटी पर तैनात जवान की ओर से ड्रोन पर नौ राउंड फायर और दो रोशनी वाले बम भी फेंक कर खदेड़ा गया। इसके बाद इलाके में बीएसएफ के जवानों और पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया। ड्रोन संबंधी पुष्टि करते हुए बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि यह कलानौर इलाके में पड़ता है। वह खुद उस वक्त उस इलाके में गश्त पर थे। उन्होंने बताया कि जवानों की ओर से इस घुसपैठ को नाकाम किया गया है। जोशी ने बताया कि उक्त इलाके में पुलिस और बीएसएफ के जवानों की ओर से सर्च अभियान भी चलाया गया है परन्तु अभी तक कोई रिकवरी नहीं हुई है और न ही कोई भारतीय सीमा में पाकिस्तानी तस्करों का गुर्गा पकड़ा गया है। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कई बार भारी मात्रा में नशीले पदार्थ हथियार गोला बारूद बरामद किए जाते हैं। लेकिन सीमा सुरक्षा जवानों की मुस्तैदी के बावजूद पाकिस्तान लगातार ऐसी घटिया हरकत को अंजाम दे रहा है।

Related posts

इंप्रूवमैंट ट्रस्ट को लगा झटका : 50 लाख से अधिक की राशि होगी लौटानी

Rajnish

करोड़ों की हैरोइन सहित 2 गिरफ्तार

Rajnish

पंजाब को फटकार: हाईकोर्ट ने पूछा-1300 वाहनों के अवैध पंजीकरण की जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!