The Journalist Post
India

सीबीआई, ईडी बेवजह सभी को कर रहे परेशान : केजरीवाल

नई दिल्ली (TJP):- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अनावश्यक रूप से सभी को परेशान कर रहे हैं, इस तरह से देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘उपराज्यपाल, सीबीआई और भाजपा ने कथित शराब घोटाले की अलग-अलग रकम बताई है। लेकिन मुझे समझ में नहीं आया कि शराब घोटाला क्या है।’ बता दें कि उनकी टिप्पणी ईडी द्वारा देश भर में दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं की धन शोधन की जांच के तौैर पर लगभग 40 जगहों पर छापे मारने के बाद आई है। सीएम ने कहा, ‘उनके (भाजपा) नेताओं में से एक का कहना है कि यह 8,000 करोड़ रुपये का घोटाला है, एलजी कहते हैं कि यह 144 करोड़ रुपये का घोटाला है और सीबीआई की प्राथमिकी कहती है कि एक करोड़ रुपये का घोटाला है। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि शराब घोटाला क्या है। देश इस तरह आगे नहीं बढ़ सकता। वे बेवजह सभी को परेशान कर रहे हैं।’
ईडी ने देशभर के 40 ठिकानों पर छापा मारा
दिल्ली की आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने देशभर के 40 ठिकानों पर छापा मारा है। ये छापे आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली-एनसीआर के शराब व्यवसायियों, वितरकों और आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क से जुड़े परिसरों पर मारे। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने देशभर के लगभग 45 स्थानों पर छह सितंबर को तलाशी अभियान चलाया था।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के फैसले में ‘लाल लकीर’, CM अरविंद केजरीवाल को करेगी परेशान

Rajnish

हिमाचल में भारी बारिश का हाई अलर्ट

Rajnish

कुछ सावधानियां अपना कर यूं करें फ्रिज के करंट से बचाव, पढ़ें पूरी खबर

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!