जालंधर (रजनीश शर्मा ): डी.जी.पी. पंजाब ने क्राइम ग्राफ को रोकने के लिए कई टीमें गठित की हैं। गठित की गई ये टीमें दिन-रात अपने कार्य कर रही हैं लेकिन वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे ही कई मामले जालंधर से पठानकोट जाने वाले हाइवे पर सामने आए है। उक्त रोड पर 3 युवकों का गिरोह काफी समय से सक्रिय है जो लगातार वाहन चालकों को गन दिखाकर लूटपाट कर रहा है। इस गिरोह के शिकार लोग और राहगीर सड़क से रात को निकलने पर डरते हैं। उनका कहना है कि पता नहीं कब और कहां यह गिरोह वारदात को अंजाम दे दे। हालांकि इन लुटेरों ने 15 दिन में 10 वारदातों को अंजाम दिया है। सूत्रों के मुताबिक 3 लुटेरे देर रात मोटरसाइकिल पर निकलते हैं और रास्ते में रेकी करते हैं कि कौन सा ट्रक या कार हाईवे पर सुनसान जगह पर खड़ी है। लुटेरों ने जो भी वारदातें की हैं वह बाहरी राज्य के ट्रकों तथा कार चालकों के साथ ही की हैं। तीनों लुटेरे जबरदस्ती ट्रक के कैबिन में घुसते हैं और पहले तलवारों से डराते और फिर एकदम से हमला कर देते हैं। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. मनजीत सिंह ने बताया कि हमें जानकारी है कि 3 लुटेरों ने देहात क्षेत्र में आतंक मचाया हुआ है। हम दिन रात उनका पीछा कर रहे हैं और हमने कई ट्रैप भी लगा रखे हैं। हम लुटेरों को जल्द ही काबू कर लेंगे और उन्हें जेल भेजेंगे। उन्होंने कहा कि हम वाहनों वालों को सुचेत कर रहे हैं कि वे सुनसान जगह की बजाय हाइवें पर चल रहे ढाबों पर गाड़ियां खड़ी करें।
previous post
next post