जालंधर (रजनीश शर्मा ):- जालंधर जिले में आज लम्पी स्किन के 266 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 20 पशुओं की मौत हो चुकी है। जानकारी देते हुए जालंधर पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर हरमिंदर सिंह ने बताया कि अब तक कुल 7079 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 4250 केस रिकवर हो चुके हैं व अब तक जिले में 142 पशुओं की मौतें हो चुकी हैं। हरमिंदर सिंह ने कहा कि पूरे जिले में वैक्सीन की 18000 हजार डोज आ चुकी है। इनमें से 17500 पशुओं को टीके की खुराक दी जा चुकी है। पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करतारपुर जिले के गांव आलमपुर बक्का में पशुपालन विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग ने लगभग 2 हजार वैक्सीन की खुराक वितरित की। थाना मकसूदा के कबुलपुर गांव में लम्बी स्किन के कारण एक और गाय की मौत की खबर है।