The Journalist post …मैं बम हूं…इजाजत हो तो फट लूं…नाम से एक कॉमेडी वीडियो तो आप सबने ने सुना ही होगा। ठीक ऐसा ही वाक्य तरनतारन में देखने को मिला बस गनीमत यह रही कि बम फटा नहीं। फिस्फोट से अनजान एक रेहड़ी वाला इसे हाथ में लेकर घूमता रहा। बताया जा रहा है कि यह ग्रेनेड तरनतारन के गुरुद्वारे में खुदाई के वक्त मिला। इसे आतंकवाद के दौर का बताया जा रहा है।तरनतारन में स्थित दरबार साहिब में यह हैंड-ग्रेनेड श्री गुरु अर्जुन देव जी सराय के सामने पार्किंग की खुदाई में मिला। बम रोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज करने को भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि सूचना पर टीम ने इसे समय रहते कब्जे में ले लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
झाड़ू लगाते वक्त रेहड़ी वाले को गोल वस्तु मिली तो उसने बाबा को दे दिया
गुरुदावारे के सामने रेहड़ी लगाने वाले गुरशिंदर सिंह को झाड़ू लगाते हुए यह बम मिला। गोल सी कोई वस्तु समझ उसने इसे उठाकर हरपाल सिंह बाबा को दे दिया। जब पता चला कि यह तो बम है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। बता दें कि तरनतारन आतंकवाद के दौर में सबसे प्रभावित रहा है। उस समय के दौरान आतंकियों द्वारा दफनाया गया असलहा आज भी कहीं न कहीं से खुदाई के दौरान मिल जाता है।