जालंधर) घर से निकलते समय यदि तुलसी जी के दर्शन हो जाए तो कार्य अवश्य सफल होता है : नवजीत भारद्वाज
-मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में धूम धाम से मनाया तुलसी विवाह
जालंधर : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में पहली बार तुलसी विवाह का आयोजन बड़ी श्रद्धापूर्वक मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया। इससे पहले ठाकुर जी की बारात वर पक्ष की तरफ से निर्मल शर्मा, श्रीकंठ जज परिवार से मां बगलामुखी धाम में पहुंची। जहां पर तुलसी पक्ष की तरफ से राजेंद्र कत्याल, राकेश प्रभाकर, गौरव कोहली, विक्र ांत शर्मा एवं जगजीवन जलोटा व धाम के संचालक नवजीत भारद्वाज ने बारात का स्वागत किया। दोनो परिवारो से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणोश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा की तरफ से किया गया। धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने आए हुए सभी श्रद्धालुओ को बधाई देते हुए कहा कि तुलसी एक ऐसा पौधा जो धर्म के लिहाज से बेहद पवित्न माना जाता है, हर हिंदू घर में इसकी पूजा-अर्चना की जाती है, शास्त्नों के मुताबिक, तुलसी के पौधे को लक्ष्मी स्वरूप माना जाता है और जिस घर में तुलसी होती है वहां विष्णुपत्नी का वास होता है। इसके साथ ही घर में तुलसी का पौधा होने से पवित्नता बनी रहती है और नकारत्मकता दूर होती है. वहीं तुलसी को औषधी पौधा भी माना जाता है। धाम के संचालक नवजीत भारद्वाज ने कहा कि सनातन परंपरा में तुलसी के पौधे को बहुत पूजनीय माना गया है, विष्णुप्रिया कहलाने वाली तुलसी के भोग के बगैर भगवान विष्णु की पूजा अधूरी माना जाता है, एक तुलसी का पौधा आपके घर के सारे दोष को दूर कर देता है. यही कारण है कि इतनी पवित्नता और दिव्यता लिये इस पौधे को हर हिंदू अपने घर के आंगन, बालकनी और घर के द्वार आदि पर जरूर लगाता है और उसकी प्रतिदिन पूजा करता है, घर से निकलते समय यदि तुलसी जी के दर्शन हो जाए तो कार्य अवश्य सफल होता है। इस अवसर पर श्रीकंठ जज, गुलशन शर्मा, मुनीश शर्मा, बलजिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, मधुकर, शंकर शर्मा, अिश्वनी शर्मा धूप वाले, बलदेव शर्मा, अमरेंद्र शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, विक्र ांत शर्मा, रोहित मल्होत्ना, पं. रमाकांत शर्मा, विवेक शर्मा,हितेश, रोहित बहल, शाम लाल, गुरबाज सिंह, एडवोकेट राज कुमार, मुकेश चौधरी, अभिलक्षय चुघ, सुनील, राजीव, मोहित बहल, राजन शर्मा, प्रिंस, राकेश, प्रवीण, दीपक, अनीश शर्मा, अशोक शर्मा,संजीव राणा, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का विशेष ध्यान रखा गया। आरती उपरांत प्रसाद रूपी विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया