The Journalist Post
India

मंडी में आया भूकंप, जमीन धंसने से बस दुर्घटनाग्रस्त

शिमला (TJP) – हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है। जगह-जगह हुए भूस्खलन से प्रदेशभर में 57 सड़कें अवरुद्ध हैं। 61 बिजली टांसफार्मर ठप और 20 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। मंडी जिला के कलोट क्षेत्र में गुरुवार सुबह 7:28 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र राजधानी शिमला से करीब 80 किलोमीटर दूर मंडी के उत्तर-पश्चिम में कलोट क्षेत्र के पास 31.69 उत्तर अक्षांश और 78.90 पूर्व देशांतर पर स्थित था। भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। शिमला जिले में कोटखाई तहसील के तहत देवगढ़ पंचायत के बाग कुफर में जमीन धंसने से एचआरटीसी की बस (एचपी 03 बी 6053) दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

हादसे में करीब 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों को हल्की चोटें आई हैं। किसी प्रकार के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।बस जराई से शिमला की ओर जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया है। प्रदेश में नदी नाले-उफान पर हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदी -नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी है। कुल्लू जिले में बारिश से कई जगहों पर बाढ़ आने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। भुंतर-मणिकर्ण के समोड नाला में बाढ़ आने से कुल्लू-भुंतर-मणिकर्ण मार्ग बंद हो गया है। नाले का पूरा मलबा सड़क पर आ गया है और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही जिसमें पर्यटक भी फंसे रहे। वहीं कटागला को जोड़ने वाली सड़क में जै नाला के जलस्तर के बीचोबीच एक पर्यटक वाहन फंस गया। मौसम की मार से जिला में दर्जनभर सड़कों पर यातायात अवरूद्ध हो गया है।  वहीं नदी नाले भी उफान पर है।

Related posts

आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, इस इलाके में इंटरनेट बैन

Rajnish

ओवरब्रिज के पिलर और स्लैब के बीच फंसे बच्चे की मौत; 29 घंटे बाद किया था रेस्क्यू

Rajnish

गांधी परिवार के नए राजनीतिक वारिस हैं रेहान? प्रियंका के लड़के जहां-तहां दिखने लगे

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!