The Journalist Post
Jalandhar

नगर निगम पर लगे ताले, ठप्प पड़ा जालंधर में सारा काम

जालंधर (रजनीश शर्मा ):- मां के पवित्र नवरात्रों के साथ त्यौहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आने वाले दिनों में कई ऐसे शुभ मुहूर्त आएंगे जिस दौरान लोग शादी तथा नए काम शुरू करेंगे परंतु लग रहा है कि यह त्योहारी सीजन जालंधर शहर के लिए अशुभ समय ला रहा है। पिछले कुछ समय से जालंधर शहर के हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं, जिसके लिए जालंधर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की नालायकी और लापरवाही को सीधे रूप से जिम्मेदार माना जा रहा है। ऐसे में निगम यूनियनों की भी बात नहीं सुनी जा रही जिसके चलते उन्होंने फैसला लिया है कि 27 सितंबर (मंगलवार) को न केवल निगम कमिश्नर दविंदर सिंह के ऑफिस बल्कि पूरे जालंधर निगम को ही पक्का ताला लगा दिया जाएगा और जब तक कर्मचारियों की पक्की भर्ती संबंधी मांग पूरी नहीं होती तब तक यह ताला खोला नहीं जाएगा। निगम यूनियनों की रणनीति के अनुसार मंगलवार से शहर में कूड़े की लिफ्टिंग नहीं होगी और वार्डों में सफाई कर्मचारी भी काम नहीं करेंगे। 25 ट्रालियों के माध्यम से कूड़ा उठाने का काम पहले से ही बंद है इसलिए आने वाले दिनों में शहर की साफ सफाई से संबंधित हालात बेकाबू हो सकते हैं। शहर में सीवरेज की सफाई तथा गंदे पानी के फाल्ट दूर करने वाला स्टाफ पहले से ही हड़ताल पर चल रहा है। ऐसे में नगर निगम का पूरा सिस्टम मंगलवार से काम करना बंद कर सकता है। तालाबंदी के चलते नगर निगम का मिनिस्टीरियल स्टाफ और अधिकारी वर्ग भी घरों में बैठने को मजबूर हो सकता है।
निगम यूनियन नेताओं ने बनाई संयुक्त रणनीति
मंगलवार से शहर में पूर्ण हड़ताल और निगम की तालाबंदी को सैनेटरी सुपरवाइजर यूनियन, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी यूनियन, सीवरमैन एंप्लाइज यूनियन, म्यूनिसिपल कर्मचारी दल, ड्राइवर एंड टेक्निकल वर्कर यूनियन, सफाई मजदूर संघ, सफाई मजदूर यूनियन, सफाई मजदूर एकता यूनियन, माली बेलदार यूनियन, सेवादार एंप्लाइज यूनियन तथा फिटर कुली यूनियन ने समर्थन दिया है। हड़ताल तथा तालाबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए यूनियन नेता बंटू सभ्रवाल, रिंपी कल्याण, राजन कल्याण, देवानंद थापर, अरुण कल्याण, मनीष बाबा, शम्मी लूथर, विनोद गिल, सुनील दत्त बॉबी इत्यादि ने एक बैठक की।

Related posts

पुलिस ने सुलझाई कत्ल की गुत्थी, आरोपी काबू

Rajnish

जालंधर कैंट नलवा रोड पर भीषण हादसा, मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल

Rajnish

हैदराबाद बनाए 20 ओवर में 134 रन, चेन्नई की तूफानी शुरुआत के बाद जीत

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!