The Journalist Post…मंगलवार बाद दोपहर जालंधर के सर्राफा बाजार में गिरवी गहनों के 1500 रुपए का विवाद सुलझाने गए एक व्यक्ति पर सोना चांदी पिघलाने में यूज होने वाला केमिकल डाल दिया गया। बुरी तरह झुलसे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित का नाम जज बताया जा रहा है और वह किसी एसोसिएशन से जुड़ा है और प्रधान पद पर है। प्रधान की हालत चिंताजनक है। फैसला करवाने वाली पार्टी के ही एक बंगाली नाम के व्यक्ति ने यह ज्वलनशील पदार्थ उस पर डाला। इसके बाद प्रधान को आग लगा दी। लोगों ने जब तक आग बुझाई प्रधान बुरी तरह झुलस गया। आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
सुझजाते हुए और बढ़ गया विवाद
नाम नहीं बताने की सूरत में माैके पर माैजूद कुछ लोगों ने बताया कि विवाद सुलझाते हुए किसी बात पर इतना उलझ गया कि बंगाली नाम व्यक्ति ने केमिकल उठाकर फैंक दिया और आग लगा दी।यह विवाद कोई बड़ी रकम को लेकर नहीं था जबकि 1500 रुपए जैसी मामूली रकम को लेकर था। पुलिस अभी मामले में जांच कर रही है।