तेजपुर (TJP) : – भारत-म्यांमार सीमा पार से उग्रवादी गुटों ने आज पहले अरुणाचल प्रदेश और फिर नगालैंड में असम राइफल्स के जवानों पर गोलियां बरसाईं। अरुणाचल में घटना आज तड़के तिरप चांगलांग इलाके में हुई। वहीं, नगालैंड में डैन पांग्शा में। अरुणाचल में हुई गोलीबारी में असम राइफल्स का एक जेसीसी घायल हुआ है। असम के तेजपुर स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में सेना के एक जेसीओ के हाथ में मामूली चोट आई है। किसी अन्य क्षति की फिलहाल सूचना नहीं है। उधर, अरुणाचल प्रदेश की तरह ही नगालैंड में भी भारत-म्यांमार सीमा से लगे डैन पांग्शा इलाके में आज संदिग्ध उग्रवादियों और असम राइफल्स के जवानों के बीच गोलीबारी की घटना हुई। नोकलक जिले के उपायुक्त हियाजू मेरू ने बताया कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।