The Journalist Post
Fashion

‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ को आठ साल पूरे, वरुण ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद

अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ को आज आठ साल पूरे हो गए हैं। वर्ष 2014 में यह फिल्म आज ही के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म के आठ साल का सफर पूरा होने के मौके पर वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा की हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं और फिल्म के आठ साल पूरे होने की खुशी जाहिर की है। तस्वीरों में वरुण आलिया के अलावा दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में सिद्धार्थ शुक्ला ने भी अहम किरदार अदा किया था।
वरुण धवन

वरुण धवन ने सिद्धार्थ को याद करते हुए लिखा है, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के आठ साल पूरे…मिस यू सिड। अभी भी यकीन नहीं होता कि तुम अब हमारे साथ नहीं हो।’ इसके अलावा वरुण ने करण जौहर, शशांक खेतान, आलिया भट्ट और अन्य सदस्यों का भी आभार जताया है। करण जौहर के लिए वरुण धवन ने लिखा है,’ करण मेरे दोस्त/पिता/ गाइड आपको बेशुमार प्यार।’
वरुण धवन

बता दें कि शशांक खेतान द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस की गई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बता दें कि फिल्म में वरुण ने राकेश हम्प्टी कुमार शर्मा का किरदार अदा किया था। वहीं आलिया ने काव्या प्रताप सिंह का रोल अदा किया। सिद्धार्थ शुक्ला इस फिल्म में एक एनआरआई अंगद बेदी बने थे।

Related posts

Rajnish

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan…ईद पर रिलीज, दूसरे दिन 25.75 करोड़ कमाए

Rajnish

Salman Khan Lifestyle: 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान, जानें उनकी सालाना कमाई

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!