जम्मू-कश्मीर (TJP): – जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार को लैंडस्लाइड और बादल फटने के चलेत भारी तबाही आ गई। जिसमें दो लोगों की जान चली गई. और वहीं चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद करना पड़ा। इतना ही नहीं कई लोगों के वहां फंसने की संभावना भी जताई जा रही है। बादल फटने के बाद लोगों को चेनाब नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बारिश हो रही है, इससे जम्मू में तवी नदी का जलस्तर बढ़ गया। जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से नदी के किनारे नहीं जाने की अपील की है।