ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ जिसमें कई लोगों के मरने की भी आशंका जताई जा रही है, वहीं 179 लोगों के जख्मी होने सूचना है। वहीं 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से ही उतर गई। ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। कोरोमंडल की 4 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। हादसा शाम करीब 6:51 बजे हुआ। कई यात्रियों के ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे होने की बात सामने आ रही है। इस रूट की सभी ट्रेनों को फिलहाल रोक दिया गया है। 32 लोगों की एनडीआरएफ की एक और टीम रेस्क्यू के लिए भेज दी गई है।
डीजीपी फायर सर्विसेज डॉ. सुधांशु सारंगी भी दुर्घटनास्थल के लिए मुख्यालय से रवाना हो चुके हैं, वहीं राज्य सरकार बचाव कार्यों के लिए मौके पर जनरेटर और रोशनी की व्यवस्था कर रही है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त को दुर्घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया।
भारतीय रेलवे ने फंसे यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी भी यात्री को अपने परिवार के सदस्य को लेकर जानकारी चाहिए तो वह +91 6782 262 286, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322 और 9903370746 पर संपर्क कर सकते हैं। हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में मदद के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं। मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हूं।
बता दें कि 12841 शालीमार-मद्रास कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार से दोपहर 3.20 बजे रवाना होती है और कुल 1656 किलोमीटर की दूरी तय करती है। अगले दिन शाम 4.50 बजे एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन चेन्नई पंहुचती है। ट्रेन बालासोर के पास हादसे की शिकार हुई है। यह ट्रेन शाम 6.32 बजे यहां पहुंचती है।