गोराया (TJP) : गोराया और उसके आसपास के इलाकों में चोरी और लूटपाट की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। इलाके के अंदर चोरों और लुटेरों के हौसले बुलंद हो रहे है। पुलिस प्रशासन इन पर नकेल कसने में पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। गत दिनों चोरों द्वारा अकाउंटेंट के घर को निशाना बनाने के बाद चोरों ने आज सुबह एक कबाड़ की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान के बाहर लाखों रुपए के कबाड़ से लदा एक छोटा हाथी लेकर फरार हो गए। जिस कारण गोराया के दुकानदार और शहर वासियों में पुलिस की नालायकी के खिलाफ खासा रोष पाया जा रहा है। इस संबंध में दुकान के मालिक मंगत राम गुलाटी और कौंसलर बलजिंदर काला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी गुलाटी स्क्रैप कबाड़ की दुकान है और उनकी रिहायश दुकान के ऊपर ही है। बीती रात एक टाटा गाड़ी कबाड़ से लदी दुकान के बाहर खड़ी थी। जिसमें लाखों का कबाड़ लदा हुआ था। उक्त गाड़ी को आज सुबह कुछ अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। उक्त चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद है। कौंसलर बलजिंदर काला ने कहा कि गोराया इलाके के अंदर चोरी, लूट और कत्ल की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। कल भी दिन-दहाड़े दाना मंडी के सामने फास्ट फूड की दुकान से दो सिलेंडर चोरी कर फरार हो गए और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। उनके द्वारा कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं की जा रही है। बलजिंदर काला ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में भी ऐसे ही हालात बने रहे तो सभी दुकानदार बाजार बंद कर गोराया थाने के सामने धरना देने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गोराया दाना मंडी के अंदर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झुग्गियां बनाई गई हैं। जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उन झुग्गियों में रह रहे व्यक्तियों की पहचान की जाए और पहचान पत्रों की जांच की जाए। कबाड़ की दुकान के मालिक मंगत राम गुलाटी ने बताया कि गोराया पुलिस को इस संबंध में लिखित शिकायत दी है और चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।