The Journalist Post
Jalandhar

पुलिस ने सुलझाई कत्ल की गुत्थी, आरोपी काबू

जालंधर (रजनीश शर्मा ): जिला जालंधर देहाती के थाना आदमपुर की पुलिस पार्टी ने जलभे गांव में हुए युवक की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के बाद 3 दिन के अंदर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध प्रेस को जानकारी देते हुए सर्बजीत सिंह बाहिया ने पुलिस कप्तान जालंधर (देहाती) को बताया कि 25 जुलाई 2022 को रजिंदर कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी उपकार नगर लम्मा पिंड जालंधर ने बयान दर्ज करवाया था कि उसका लड़का लवलीन का 25 जुलाई को अज्ञात व्यक्तियों ने कत्ल कर दिया था। अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या करके उसे सफीपुर रोड गांव जलभे में फेंक दिया और उसके शव को आग के हवाले कर दिया था। थाना आदमपुर ने धारा 302, 201 के तहत आदमपुर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। जांच के दौरान मुदई मुकद्दमा राजिंदर कुमार ने अपने बेटे ससुराल वालों पर संदेह जताया था कि उसके दोनों सालों और ससुराल वाले इस बात से बहुत नाराज थे कि उसने प्रेम विवाह करवाया था और इस संबंधी उसके बेटे ने उसे 2-3 बार बताया था कि साले और सास-ससुर मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं। इसके बाद डी.एस.पी. आदमपुर व पुलिस प्रमुख ने तकनीकी आधार पर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की जिसके चलते आज जांच के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जसविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह, शकुंतला पत्नी जसविंदर सिंह, युवराज सिंह पुत्र जसविंदर सिंह, जुवेनाइल पुत्र जसविंदर सिंह, सभी जलभे थाना आदमपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक लवलीन कुमार शराबी था और उसका एक साला बेटा युवराज सिंह ग्रंथी था। लवलीन कुमार शराब पीकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। यह बात उनके ससुराल वालों को पसंद नहीं आई। 25 जुलाई को दोपहर में लवलीन कुमार शराब के नशे में घर आया और अपनी पत्नी और बेटी से झगड़ने लगा, जिस पर गुस्साए उसके ससुराल वाले इकट्ठे हो गए और अपने साले युवराज सिंह और उनके दूसरे बेटे जुवेनाइल और इसके ससुर जसविंदर सिंह और सास शकुंतला देवी ने लवलीन कुमार को पकड़ लिया। उसके सिर पर वार किया और मुंह पर कपड़ा ठूंसकर दम घुटने से उसकी हत्या कर दी। फिर रात में शव को गांव के बाहर साइकिल पर ले जाकर फेंक दिया और कनार पेट्रोल पंप से पेट्रोल लाकर उसके शव को आग लगा दी ताकि शव की शिनाख्त न हो सके। उक्त आरोपियों को गांव जलभे एवं बहादुरीपुर से गिरफ्तार किया गया तथा जुवेनाइल को वनाइल कैंटर में पेश करके प्रोटेक्शन होम लुधियाना भेजा गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया जाएगा।

Related posts

मामला फगवाड़ा गेट : आए दिन बेखोफ चोरों द्वारा घटनाओं को दिया जा रहा अंजाम

Rajnish

स्कूल में 36 लाख की चोरी का मामला आया सामने , पीछे था एस..एच.ओ. का शातिर दिमाग

Rajnish

पुलिस ने रोका बुलेट तो आगे से युवक ने बदतमीजी की हद की पार

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!