The Journalist Post
India

पटियाला जेल में हवालातियों ने कैदी से की मारपीट, शोर मचाने से रोकने पर दी जान से मारने की धमकी

पटियाला (TJP):- पटियाला की सेंट्रल जेल में एक बार फिर से कैदियों और हवालातियों में भिड़ंत का मामला सामने आया है। जेल में निगरानी ड्यूटी कर रहे एक कैदी के साथ पांच हवालातियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकियां दीं। कैदी ने इन हवालातियों को शोर मचाने से रोका था। पीड़ित कैदी की शिकायत पर थाना त्रिपड़ी पुलिस ने पांचों हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कैदी हरजिंदर सिंह निवासी गांव नूरपुर सेठा जिला फिरोजपुर ने बयान दिया है कि रात के समय उसकी डरामा बैरक नंबर दो में बतौर निगरानी ड्यूटी लगी हुई थी। इस बीच उसने पाया कि हवालाती अमर कल्याण निवासी धीरू की माजरी पटियाला, हवालाती गुरप्रीत सिंह निवासी प्रताप नगर पटियाला, हवालाती नवाब शाह निवासी गांव हुसतामपुर निआवली जिला सामबाद यूपी हाल निवासी लक्कड़ मंडी पटियाला, हवालाती रूबी शर्मा निवासी संता बंता पटियाला और हवालाती हरविंदर सिंह निवासी धीरू की माजरी पटियाला अपनी बैरक में काफी शोर-शराबा कर रहे थे। साथ ही हवालातियों की ओर से दूसरे कैदियों को परेशान भी किया जा रहा था। निगरानी ड्यूटी कर रहे कैदी ने हवालातियों को रोका, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकियां दीं। इसी बीच शोर सुनकर जेल मुलाजिम मौके पर पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव करते कैदी हरजिंदर सिंह को हवालातियों से बचाते हुए अलग किया। उपचार के बाद कैदी अब ठीक है। पीड़ित कैदी के बयान पर थाना त्रिपड़ी पुलिस ने पांचों हवालातियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जो कैदी कई वर्षों से जेल में बंदी के दौरान अच्छा व्यवहार करते हैं और जेल स्टाफ का भरोसा जीत लेते हैं। उन्हें जेल प्रशासन की ओर से निगरानी की ड्यूटी पर लगा दिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक यह जेल के बंदियों के बारे में गुप्त सूचनाएं भी जेल प्रशासन को देते हैं।

Related posts

Amritpal Arrest…लुका-पिछी खत्म, डिब्रूगढ़ जेल भेजे गए, मोगा के गुरुद्वारे से पकड़ा

Rajnish

नाले में पड़ा मिला डेढ़ वर्ष का बच्चा, माँ ने भी दी कूद कर जान

Rajnish

सियासी भूचाल ! शिंदे सरकार में अजित पवार बने डिप्टी CM, समर्थक विधायक बने मंत्री

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!