चंडीगढ़ :पंजाब में पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब सरकार पंचायत चुनाव से पहले ऐसा कदम उठाने जा रही है, जिसके तहत पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़े जाएंगे। बताया जा रहा है कि ‘पंजाब गवर्नमेंट ऑफ पंचायत राज रूल्स-1994’ में संशोधन की तैयारी है। यह एजेंडा अगली कैबिनेट बैठक में लाया जा सकता है। संशोधन के तहत पंचायत चुनाव में उम्मीदवार पार्टी चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।इस एजेंडे को विधानसभा के मानसून सत्र में लाया जा सकता है। पंचायत चुनाव सितंबर के आखिरी सप्ताह में हो सकते हैं, जिससे पहले ये एक अहम फैसला हो सकता है। इसका कारण यह है कि पंचायत चुनाव के दौरान गांवों में बड़े पैमाने पर झगड़े देखने को मिलते हैं। जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि यह फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि पंजाब में कुल 13241 पंचायतें हैं, जबकि 153 ब्लॉक परिषद और 23 जिला परिषद हैं।