जालंधर (रजनीश शर्मा ):- करतारपुर सब-डिवीजन में आते थाना लांबड़ा के इलाके में लुटेरों व चोरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चोर-लुटेरे बेखौफ होकर चोरी तथा लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर मौके से फरार हो रहे हैं जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। थाना लांबड़ा की पुलिस इन लुटेरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। बताया जाता है कि थाना लांबड़ा के अधीन आते गांवों तथा बाजारों में पल्सर सवार 3 चोर-लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। ये पल्सर पर सवार हो कर आते हैं व बेधड़क लगभग प्रतिदिन किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हिन्दू जागृति मंच के मनदीप बख्शी ने कहा कि इलाके में हो रही लूटपाट व चोरी की वारदातों के कारण बाजार के दुकानदार तथा ग्राहक भी काफी परेशान हैं। वे खुलकर बाजार में न तो खरीदारी कर सकते हैं और न ही पैदल कहीं आ-जा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में अब यह फुसफुसाहट हो रही है कि पता नहीं कब और कहां से लुटेरे आएं तथा लूट कर फरार हो जाएं। इन सभी वारदातों के होने का एक बड़ा कारण थाना लांबड़ा के इलाके में गश्त तथा नाकाबंदी न होना है। अगर पुलिस गश्त और नाकाबंदी को सख्त करे तो इलाके में वारदातों को रोका जा सकता है।
next post