The Journalist Post
Jalandhar

गैंगस्टर्स को पकड़ने के लिए पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

जालंधर (रजनीश शर्मा ):- मुख्यमंत्री और डीजीपी पंजाब की ओर से शनिवार को बैन पंजाब मुहिम के तहत पंजाब भर में शहरों और गांवों के कुछ इलाके चिन्हित किए गए जहां गैंगस्टरों, ड्रग पेडलरों और हार्डकोर क्रिमिनल को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसको एडीजीपी लेवल के अधिकारियों ने गाइड किया। इसी के तहत जालंधर के वेस्ट हलके के शिव नगर में एडीजीपी वेलफेयर पंजाब प्रवीण कुमार सिन्हा की अगुवाई में पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू, डीसीपी सिक्योरिटी एंड ऑपरेशन नरेश डोगरा ने टीम के साथ इलाके में सर्च की। उन्होंने कहा कि सर्च अभी जारी है, पुलिस किसको पकड़ने आई थी उसकी लिस्ट है जिन पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। दोपहर में डीजीपी पंजाब इसकी जानकारी देंगे। लोकल लेवल पर क्या-क्या बरामद हुआ इसकी भी जानकारी देंगे। सर्च के दौरान एडीजीपी प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि पंजाब भर में चुनिंदा एरिया में की गई सर्च इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक की गई है, जिसमें घरों को सर्च कर रहे हैं ताकि क्राइम फ्री पंजाब बना सकें। सर्च ऑपरेशन का उद्देश्य नशे पर लगाम, गैंगस्टरों का सफाया और क्राइम फ्री पंजाब बनाना है जिसके लिए नशे की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने कहा कि शिवनगर का इलाका काफी दिनों से रडार पर था, क्योंकि यहां पर रहने वालों का रिकॉर्ड पुलिस के पास नहीं था जो अन्य इलाकों में वारदात को अंजाम देकर गायब हो जाते थे। यह स्पेशल ऑपरेशन था इसके अलावा कमिश्नरेट पुलिस समय-समय पर ऑपरेशन चलाती रहती है। वही देहात में एसएसपी स्वर्णदीप सिंह संधू की अगवाई में एसपी हेडक्वार्टर मनजीत कौर ने नकोदर के गांव शंकर और एसपी इन्वेस्टिगेशन सर्वजीत सिंह बाहिया ने पुलिसकर्मियों की टीम के साथ फिल्लौर के गांव सेल्किया और समराली में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह संधू ने कहा कि कपूरथला बॉर्डर से सटे नकोदर के गांव शंकर में तस्करों और गैंगस्टरों के आने की सूचना थी इसके बाद स्पेशल ऑपरेशन के लिए इसे चुना गया था। जबकि फिल्लौर के दोनों गांवों में लंबे समय से नशा तस्करी की शिकायत मिल रही थी।
नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पठानकोट पुलिस द्वारा हिमाचल सीमा के साथ लगते हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन के लिए एसएसपी पठानकोट और आईजी एसटीएफ मौजूद रहे। आईजी एसटीएफ ने बताया गया कि पुलिस के पास कुछ जानकारी है जिसके तहत इन इलाकों में सर्च किया जा रहा है। नशे पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं अमृतसर के मकबूलपुरा एरिया में भी सर्च अभियान चलाया गया। एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में सुनाम पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई की। नशा बिक्री के लिए बदनाम इलाके में पुलिस ने 31 जगहों पर नाकाबंदी की। तीन घंटे तक तस्करों के घरों में सर्च ऑपरेशन चला। इस दौरान कई प्रकार का नशा व नकदी बरामद करने के अलावा बगैर नंबर के कई दोपहिया वाहन जब्त किए गए। इस इलाके में तस्करों ने अपने घरों के कई दरवाजे बना रखे हैं तांकि किसी दबिश से बचने के लिए अन्य रास्ते से भागा जा सके। सर्च के दौरान कई तस्कर घरों में ताला लगा कर फरार हो गए। एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने घरों पर पुलिस पहरा बिठाने के आदेश दिए। आईजी एमएस छीना कहा कि पुलिस ने अभियान के तहत ऑपरेशन किया है। इस ऑपरेशन की भनक तक नहीं लगने दी गई थी।

 

Related posts

पंजाब के बुरे हालतों की सीधी जिमेदार कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार..राजीव आनंद

Rajnish

निशाने पर फ्लिपकार्ट गोदाम: दूसरी बार हुई चोरी, 1.38 लाख की नकदी और LED गायब

Rajnish

जालंधर में पास्टर के घर पर छापेःआईटी की टीम ने अंकुर नरूला के 11 ठिकाने खंगाले

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!