मुंबई (TJP):- मस्कट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में अचानक धुंआ निकलने से हडकंप मच गया। आनन-फानन में विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सभी यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। विमान में कुल 145 यात्री सवार थे। विमान मस्कट से कोच्चि के लिए रवाना होने वाला था लेकिन उससे पहले विमान से धुआं निकलने लगा। वहीं, इंजीनियर्स की टीम विमान की जांच कर रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अपने बयान में कहा कि, ‘मस्कट हवाई अड्डे के रनवे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (कोचीन के लिए) के इंजन नंबर 2 में धुआं दिखने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यात्रियों के लिए राहत उड़ान की व्यवस्था की जा रहे रही है। हम घटना की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई भी करेंगे।’ बता दें कि दो महीने पहले, कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से जलने की गंध आने के बाद मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था।
previous post